छत्तीसगढ़

chhattisgarh

अंतागढ़ टेपकांड : मंतूराम के बेटे का बयान, 'पखांजुर में नहीं है पिता, नहीं हुई SIT पूछताछ'

By

Published : Feb 10, 2019, 11:33 PM IST

कांकेर : अंतागढ टेप कांड मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी के कुछ सदस्यों के रविवार को पखांजुर पहुंचने और मंतूराम पवार से एक घंटे तक बंद कमरे में पूछताछ की खबर के बाद उनके बेटे के बयान ने मामले में नया मोड़ ला दिया है.

मंतूराम के बेटे का बयान

रविवार दोपहर मंतूराम के घर में बाहर से ताला जड़ा हुआ था, लेकिन जब ताला खुला तो मंतूराम के बेटे, आदित्य पवार घर के अंदर ही थे. एसआईटी के मंतूराम से पूछताछ करने के मामले में जब मीडिया मन्तूराम के घर के बाहर पहुंची तो मंतूराम के बेटे ने इस बात से इंकार कर दिया.

मंतूराम के बेटे का बयान

बेटे ने पिता मंतूराम के पखांजुर में नहीं होने की बात कह पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है. वहीं विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार एसआईटी की टीम रविवार को पखांजुर पहुंची थी और मंतूराम से गहन पूछताछ भी हुई है.
नाम वापस लेने वाले प्रत्याशियों से हो सकती है पूछताछ
वहीं इस मामले में अंतागढ़ उपचुनाव 2014 के दौरान मंतूराम के अलावा नाम वापस लेने वाले 8 प्रत्याशियों से भी एसआईटी की टीम पूछताछ कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details