कांकेर: आदेश्वर नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के प्रिंसिपल के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था. कॉलेज के प्रिंसिपल को हटाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राएं देर रात तक कॉलज परिसर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों की मांग पर कालेज मैनेजमेंट ने शुक्रवार देर रात प्रिंसिपल को हटा दिया है. नर्सिंग कॉलेज की सीईओ जीडी जॉर्ज ने इसकी पुष्टि की है.
शुक्रवार को 80 की संख्या में नर्सिंग कॉलेज की छात्र-छात्राएं जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर पत्थरी नर्सिंग इंस्टीट्यूट से पैदल चलकर कलेक्टर बंगला पहुंचे थे. छात्र-छात्राओं की मांग थी कि इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल को तत्काल हटाया जाए. छात्रों की मांग पर प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन से प्रिंसिपल को हटाने की बात कही. क्लेक्टर के हस्तक्षेप के बाद प्रबंधन ने प्रिंसिपल को हटाने की मांग मानी. पुलिस की गाड़ी में छात्रों को कॉलेज छोड़ा गया, लेकिन देर शाम तक प्रिंसिपल को न हटाने के कारण छात्रों ने दोबारा देर रात कॉलेज के बाहर हंगामा किया, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से प्रिंसिपल को हटाया गया.