पखांजूर/कांकेर: पाड़ेंगा गांव में झाड़फूंक कराने आये युवक ने पुजारी पर पीछे से सब्बल से हमला कर दिया, जिसके बाद बीच-बचाव करने पुजारी की 2 लड़कियां पहुंची, इस दौरान युवक ने उन पर भी हमला बोल दिया. चोट लगने से घायल एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी दूसरी घायल है.
झाड़फूंक कराने आए युवक ने ओझा की बेटी को उतारा मौत के घाट
युवक ने ओझा के सिर पर सब्बल से वार किया, इस दौरान उसे बचाने आई दो लड़कियों पर भी युवक ने हमला कर दिया. इस दौरान एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरी लड़की घायल है.
झाड़फूंक कराने आए युवक ने युवती को उतारा मौत के घाट
बताया जा रहा है कि युवक भूमकाम गांव का रहने वाला है और उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. इसलिए उसे झाड़फूंक के लिए पुजारी के पास लाया गया था.
बता दें कि हमले के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को बांध कर रखा है. वहीं पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है.
Last Updated : Feb 6, 2020, 10:40 PM IST