कांकेर:कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए हर कोई अपना योगदान देकर जरूरतमंदों की मदद कर रहा है. इसी कड़ी में भानुप्रतापपुर के सुभाषपारा निवासी गजाधर सिंह ठाकुर ने अपनी पत्नी की तेरहवीं में खर्च होने वाली राशि गरीबों की मदद के लिए दान दी है.
कोरोना से जंगः पत्नी की तेरहवीं में खर्च होने वाली राशि को जरूरतमंदों में किया दान - तेरहवीं संस्कार की राशि दान
भानुप्रतापपुर के सुभाषपारा निवासी गजाधर सिंह ठाकुर ने अपनी पत्नी की तेरहवीं में खर्च होने वाली राशि जरूरतमंदों को दान की है. गजाधर ने नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी को 5 हजार रुपये और चावल दान किए हैं.
पत्नी के तेरहवीं में होने वाले खर्च को किया दान
कुछ दिनों पहले गजाधर ठाकुर की पत्नी का निधन हो गया था. लॉकडाउन होने की वजह से वे पत्नी की तेरहवीं का कार्यक्रम नहीं कर पाए, इसलिए उन्होंने तेरहवीं में खर्च होने वाले पैसे जरूरतमंदों के लिए दान कर अपना फर्ज निभाया है.
ठाकुर ने भानुप्रतापपुर के राहत केंद्र सामुदायिक भवन में पहुंचकर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी को 5 हजार रुपये और चावल-दाल समेत अन्य सामग्री प्रदान की. इस नेक कार्य के लिए लोगों ने गजाधर ठाकुर की प्रशंसा की है.