छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर की सड़कों पर क्यों मचा कोहराम ? - बाबूदाबेना निवासी ब्रेजेश पांडे बस को लेकर अचानक भाग खड़ा हुआ

कांकेर में बड़ा हादसा टल गया. यहां मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति बस स्टैंड से बस लेकर फरार हो गया. वह 200 मीटर तक बस को कांकेर की सड़कों पर बेतरतीब ढंग से चलाता रहा. इस दौरान उसने बस से कई वाहनों को टक्कर भी मारी. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.

Major road accident averted in Kanker
कांकेर में बड़ा हादसा टल गया

By

Published : Jul 8, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 8:30 PM IST

कांकेर: कांकेर की सड़कों पर कोहराम मच गया. यहां यात्रियों से भरी एक बस को लेकर एक युवक भाग खड़ा हुआ. यह बस सुकमा से रायपुर की ओर जा रही थी. जैसे ही ड्राइवर बस को लेकर बस स्टैंड में पहुंचा और बस को रोककर वह नीचे उतर गया. इतने में एक शख्स बस में चढ़ गया और बस स्टार्ट कर सड़कों पर दौड़ाने लगा.

बेकाबू बस ने कई वाहनों को मारी टक्कर: युवक बस को लेकर कांकेर की सड़कों पर दौड़ाना शुरू कर दिया. इस दौरान बेकाबू बस ने तीन वाहनों तो जोरदार टक्कर मारी. कई बाइक सवार बस की चपेट में आते-आते बच गए. कई वाहनों को नुकसान भी पहुंचा है. गनीमत थी कि इस बस में पुलिस के जवान सवार थे. जिन्हें युवक को किसी तरह समझाया और बस को रोक कर पुलिस को सूचना दी.

कांकेर में बड़ा हादसा टल गया

ये भी पढ़ें: कांकेर में कैसे बाल-बाल बची 17 लोगों की जान ?

बस में 33 यात्री थे सवार: इस बस में 33 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि बाबूदाबेना निवासी ब्रेजेश पांडे बस को लेकर अचानक भाग खड़ा हुआ. आरोपी ने बस को स्टार्ट कर करीब 200 मीटर तक दौड़ाया. इस दौरान बस में सवार यात्री शोर मचाने लगे. सभी यात्रियों की सांसे थम सी गई. लोग डर के मारे सहम गए. हर कोई अपनी जान की फिक्र करने लगा. इस दौरान बस में सवार पुलिस जवानों ने किसी तरह युवक को समझाया और बस को रोका. इस तरह एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई. कांकेर थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि बस को लेकर भागने वाला युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. युवक को हिरासत में ले लिया गया है. बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Last Updated : Jul 8, 2022, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details