छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में बल्ब से ज्यादा चिमनी से हो रहा उजाला

कांकेर में लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण परेशान है. ग्रामीणों ने समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

low-voltage-problem-in-villages-of-kanker
कांकेर में लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण परेशान

By

Published : Apr 2, 2021, 1:22 PM IST

कांकेर:गर्मी के शुरू होते ही लो वोल्टेज की समस्या बढ़ने लगी है. ये समस्या जिले के हर दूसरे गांव में है. देवी नवागांव के भंडारी पारा में ग्रामीण पिछले कई सालों से लो वोल्टेज की समस्या से परेशान है. कम वोल्टेज के कारण घरों में जलने वाला वल्ब किसी चिमनी जैसा नजर आता है. इस भरी गर्मी में घरों में पंखे कूलर भी नहीं चल रहे हैं.

कांकेर में लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण परेशान

भंडारी पारा में लो वोल्टेज की समस्या

विकासखंड नरहरपुर के ग्राम देवीनवागांव के भंडारी पारा में लो वोल्टेज की समस्या गहराई हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती के 200 लोगों के घरों में लो वोल्टेज की समस्या है. घरों में LED लाइट लगी हुई है. उसके बाद भी घरों में चिमनी, मोमबत्ती जलाकर काम किया जा रहा है. पानी के लिए मोटर चलना भी मुश्किल हो गया है. कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंचे लोकेश सिन्हा ने बताया कि गांव वालों को काफी परेशानी हो रही है. बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं. दिन के समय में लोग अपने परिवार के साथ पेड़ की छांव में जा कर आराम कर रहे हैं.

कांकेर: 5 सूत्रीय मांगों को लेकर बीजेपी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए विद्युत विभाग को कई बार पत्र भी लिखा लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस समस्या से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर चंदन कुमार से जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदलवाने की गुहार लगाई है.

इस समय प्रदेश में गर्मी भी बढ़ने लगी है. कुछ ही दिनों में लू भी शुरू हो जाएगी. ऐसे में लो वोल्टेज की समस्या कांकेरवासियों को काफी भारी पड़ सकती है. क्योंकि पंखे, कूलर नहीं चलने से लोग गर्मी की चपेट में आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details