ETV Bharat Chhattisgarh

छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में प्यार पर परिवार का पहरा : जब प्यार पाने के लिए प्रेमी ने ली पुलिस की मदद...अब धूमधाम से होगी शादी - Love story completed by police entry in Kanker

कांकेर में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को पाने के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगायी (Love story completed by police entry in Kanker ) . पुलिस की मदद से 27 फरवरी को धूमधाम से दोनों की शादी होने जा रही है.

lover took help of police to marry his girlfriend In Kanker
प्यार पाने के लिए प्रेमी ने ली पुलिस की मदद
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 8:54 PM IST

कांकेर:अक्सर लोग प्यार को पाने के लिए अपने दोस्त का सहारा लेते हैं. लेकिन कांकेर के एक प्रेमी ने अपना प्यार पाने के लिए पुलिस का सहारा लिया है. पुलिस ने भी पूरा सहयोग किया. अब दोनों की धूमधाम से शादी होगी.

ये है पूरा मामला

मामला कांकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत शितलापारा का है. शितलापारा में रहने वाला सन्नी नाग को पास के एक गांव में रहने वाली युवती से प्रेम हो गया. 3 साल के प्रेम को पाने के लिए दोनों ने शादी के बंधन में बांधना चाहा. दोनों ने 8 फरवरी को शपथ पत्र देकर नोटरी के माध्यम से शादी कर ली. लड़के के घर वाले तो मान गए, लेकिन लड़की के घर वालों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. शादी के एक दिन पहले ही लड़की के घर वाले लड़की को उठा ले गए. फिर क्या था लड़के ने पुलिस से मदद की गुहार लगायी.

प्रेमी ने मांगी पुलिस से मदद (Love story completed by police entry in Kanker )

इस विषय में थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि शितलापारा में रहने वाला लड़के ने थाने में लिखित शिकायत की थी कि युवती के साथ मेरा 3 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है.आपसी रजामंदी से हम दोनों ने मंदिर और नोटरी के माध्यम से शादी की थी. दोनों बालिग हैं. हम दोनों पति-पत्नी विवाहित जीवन बिता रहे थे. हमारी विधिवत 27 फरवरी को शादी थी. लेकिन ऐन मौके पर मेरी पत्नी के परिवार वाले जबरदस्ती उसके मना करने के बाद भी मारते-पीटते गाली-गलौज करते उसे घर से ले गए हैं.

यह भी पढ़ें:छतीसगढ़ में बढ़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड, बघेल सरकार भी इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी पर कर रही काम

थाना प्रभारी ने लड़की से की पूछताछ

थाना प्रभारी ने बताया कि लड़के के शिकायत पर लड़की के घर वाले लड़की को थाने में बुलाकर पूछताछ की. लड़की ने सहमति जताया कि वो लड़के के साथ जाना चाहती है. तब पुलिस ने लड़की को प्रेमी के हाथों सुपुर्द कर दिया. अब 27 फरवरी यानी कि कल दोनों की विधिवत शादी होगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details