कांकेर:कांकेर नगर में एक सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका समेत 3 लोगों पर ब्लेड से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया. घटना कांकेर कोतवाली अंतर्गत सुभाष वार्ड की है. देर रात एक सिरफिरे आशिक ने नशे की हालत में प्रेमिका, उसकी बहन और बीच-बचाव में छुड़ाने आए पड़ोसी पर ब्लेड से वार कर लहूलुहान कर घायल कर दिया.
यह भी पढ़ें:पूर्व आईसीयू इंचार्ज डॉ. रथ पर छेड़छाड़ का आरोप
क्या है मामला:इसमामले की जांच कर रहे निरीक्षक दिलीप वर्मा ने बताया "चारामा थाना अंतर्गत रहने वाला लोकेश साहू शराब के नशे में कांकेर कोतवाली अंतर्गत सुभाष वार्ड में प्रेमिका के घर पहुंचा. उसने फोन रिसीव नहीं करने को लेकर प्रेमिका से विवाद के बाद ब्लेड से हमला किया है. बीच बचाव करने आई बहन और पड़ोसी युवक पर भी वार किया. हमले में युवक के गले में गंभीर चोटें आई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है."
कांकेर में सिरफिरे आशिक का हंगामा: सिरफिरे आशिक का उत्पात यहीं नहीं रूका. युवतियों के चिल्लाने के बाद बीच बचाव में आए पड़ोसी राकेश यादव पर भी उसने ब्लेड चला दिया. जिससे राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया. रात में ही पड़ोसी राकेश यादव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, युवती नगर सैनिक के पद में है. आरोपी लोकेश साहू का राकेश यादव से अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता है. आरोपी लोकेश साहू की शादी हो चुकी है. उसने युवती पर दबाव बनाने के चलते नशे की हालत में घटना को अंजाम दिया है.