कांकेर : जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते केसेज देखते हुए शहरी इलाकों में लॉकडाउन की सूचना जारी कर दी गई है. जिले के शहरीय इलाकों में 22 जुलाई से बजे से आवश्यक सेवा को छोड़कर बाकी सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा. कलेक्टर के एल चौहान ने लॉकडाउन को लेकर सूचना जारी कर दी है.
जिले में शनिवार को एक ही दिन में कोरोना के 45 केस सामने आए थे, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 137 हो गई है. इसमें 61 एक्टिव केस हैं. प्रदेश सरकार ने शनिवार को कैबिनेट की बैठक के बाद लॉकडाउन का फैसला जिले के कलेक्टरों पर छोड़ा था. कांकेर जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते केस को देखते हुए नगरीय इलाके में लॉकडाउन की सूचना जारी कर दी गई है. जिले के नगरीय इलाकों में 22 जुलाई से आवश्यक सेवा को छोड़कर बाकी सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा.
पढ़ें : अब हैदराबाद से जगदलपुर के लिए मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट