छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर जिले में 15 जून के बढ़ा लॉकडाउन, शर्तों के साथ व्यापारिक गतिविधियों में छूट - कांकेर न्यूज

छत्तीसगढ़ में कुछ जिलों को छोड़कर 1 जून से लॉकडाउन खत्म किया जा रहा है. जहां 1 जून के बाद भी लॉकडाउन लागू रहेगा वो जिला कांकेर, रायगढ़ और बलौदा बाजार है. इन तीनों जिले में कोरोना संक्रमण के केस में कोई खास कमी नहीं होने के कारण अभी लॉकडाउन जारी रखने का फैसला लिया गया है.

LOCKDOWN EXTENDED IN KANKER
कलेक्टर चंदन कुमार

By

Published : May 31, 2021, 7:08 PM IST

कांकेर:कांकेर जिले में भी 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. जिले के कलेक्टर चंदन कुमार ने लॉकडाउन आगे बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं. हालांकि विशेष शर्तों के साथ जिले में व्यापारिक गतिविधियां चलते रहेगी. जिले में 15 जून तक शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू लागू रहेगा. इसके अलावा हर रविवार को (मेडिकल, पैथालॉजी लैब, पेट्रोल पंप, दुध, पेट शॉप, न्यूज पेपर वितरण और पेयजल सप्लाई को छोड़कर) सभी गतिविधियां बंद रहेगी. छूट दिए गये सभी प्रतिष्ठान संचालकों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना और कराना अनिवार्य होगा.

कलेक्टर ने आदेश में कहा है, जिले में किसी भी क्षेत्र के तहत माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित होने की स्थिति में दी गई छूट लागू नहीं होगी. उस अवधि में अनावश्यक बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा. उल्लंघन करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. कोविड-19 पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में कमी नहीं होने के कारण कलेक्टर चंदन कुमार ने कांकेर जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.

रायगढ़ में 5 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

रायगढ़ में 5 जून तक लॉकडाउन

कांकेर के अलावा रायगढ़ में भी लॉकडाउन को 5 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. रायगढ़ में भी कोरोना के केस में कोई खास कमी नहीं देखी जा रही थी. यहां भी रविवार के पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इसके अलावा जरूरी सेवाओं के साथ सामान्य गतिविधियों को विशेष प्रावधान के तहत छूट दी गई है. हालांकि पूरे छत्तीसगढ़ में 1 जून से लॉकडाउन खत्म हो रहा है. हालांकि जहां कोरोना संक्रमण के केस ज्यादा है, उन जिलों में पहले की तरह लॉकडाउन लागू रहेगा. छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ के उन जिलों में लॉकडाउन खत्म करने की घोषणा की है, जहां कोरोना संक्रमण का दर 8 फीसदी से कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details