कांकेर: परलकोट क्षेत्र कांकेर जिले का सबसे बड़ा खेतीहर इलाका है. परलकोट क्षेत्र में हजारों हेक्टेयर जमीन पर धान और मक्के की खेती होती है. इस इलाके में खेती के लिए सीधे परलकोट जलाशय से पानी दिया जाता है. इलाके के करीब 5 हजार हेक्टेयर जमीन की सिंचाई के लिए सीधे परलकोट जलाशय से पानी छोड़ा जाता है. परलकोट कोई इंडस्ट्रियल एरिया नहीं है, जिसके कारण यहां के लोग खेती-किसानी से ही अपना गुजर बसर करते हैं.
परलकोट इलाके में साल में दो बार फसलें उगाई जाती हैं. खरीफ सीजन में परलकोट में भारी मात्रा में धान की फसल होती है, वहीं रबी सीजन में यहां हजारों हेक्टेयर में मक्के की खेती होती है. जिस परलकोट जलाशय के भरोसे रबी सीजन में मक्के की खेती होती है, इस साल अल्प वृष्टि से यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. बारिश का सीजन लगभग खत्म होने को है, लेकिन जलाशय अभी तक एक तिहाई हिस्सा ही पानी से भरा पाया है. खाली जलाशय को देख क्षेत्र के किसान परेशान हैं. जलाशय में पानी नहीं होने से इलाके के सैकड़ों किसानों पर इसका सीधा प्रभाव पड़ेगा.