छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में 55 साल की महिला को तेंदुआ ने बनाया अपना शिकार, शव अलग-अलग टुकड़ों में मिला

कांकेर के नरहपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनसागर में खेत में बने घर में सो रही महिला पर तेंदुए ने हमला (leopard attack on woman) कर दिया. खूंखार तेंदुआ महिला को घसीटते हुए पहाड़ी की ओर ले गया और उसे अपना निवाला बना लिया. सुबह महिला का शव (woman's body) अलग-अलग टूकड़ों में पहाड़ी के पास मिला, जिसे तेंदुए ने आधा खाकर छोड़ दिया था.

The leopard made the woman its prey
महिला को तेंदुआ ने बनाया अपना शिकार

By

Published : Oct 14, 2021, 8:17 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 10:29 PM IST

कांकेरःनरहपुर क्षेत्र के ग्राम बनसागर में खेत में बने घर में सो रही महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया. खूंखार तेंदुआ (the dreaded leopard) महिला को घसीटते हुए पहाड़ी की ओर ले गया और उसे अपना निवाला बना लिया. सुबह महिला का शव अलग-अलग टूकड़ों में पहाड़ी के पास मिला, जिसे तेंदुए ने आधा खाकर छोड़ दिया था.

क्षेत्र में तेंदुए के हमले की घटना लगातार सामने आ रही है. गुरुवार की सुबह बनसागर निवासी प्रमिला सिन्हा (55) का शव खेत के पास पहाड़ी में मिला. जिसे तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया था. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग (Police and Forest Department) को दी. सूचना के बाद वन विभाग व पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि प्रमिला अपने खेत में काम करने जाया करती थी और अंधेरा हो जाने की स्थिति में अपने खेत में बने मकान में ही रात को रूक जाती थी.

रात को खेत में बनाए गए मकान में सो रही थी महिला

बुधवार को भी वह खेत गई हुई थी और देर हो जाने पर अपने खेत में बने मकान में रूक गई थी. रात में जब वह सो रही थी. इसी दौरान मकान का दरवाजा तोड़कर तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे खींचते हुए पहाड़ी पर ले गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है. तेंदुए के हमले की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी क्षेत्र में तेंदुए के हमले में लोगाें की मौत (people died in leopard attack) हो चुकी है.

वन विभाग के रेंजर कैलाश सिंह ठाकुर ने बताया कि महिला का शव पहाड़ी में मिला है. शव पर तेंदुए के पंजों के निशान व बाल मिले हैं. साथ ही तेंदुए के पंजे के निशान भी मिले हैं. शव को पाेस्टमार्टम कराया गया है.

Last Updated : Oct 14, 2021, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details