छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में तेंदुए का खौफ, मुर्गियों का किया शिकार - Kanker Forest area

fear of leopard in kanker कांकेर में एक बार फिर तेंदुए का आतंक दिखाई दे रहा है. तेंदुए ने रिहायशी इलाके में घुसकर कई मुर्गियों को अपना शिकार बनाया. स्थानीय लोगों की मानें तो रात करीब एक बजे तेंदुआ घर के अंदर घुसा और मुर्गियों को मारकर खा गया.

fear of leopard in kanker
कांकेर में तेंदुए का खौफ मुर्गियों का किया शिकार

By

Published : Sep 5, 2022, 1:56 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 2:57 PM IST

कांकेर : कांकेर शहर के नजदीक एक बार फिर तेंदुआ के आतंक से मोहल्लवासी परेशान हैं. शहर के नजदीक साकेत नगर में घर में घुसकर 20 से अधिक मुर्गियों को तेंदुए ने अपना निवाला बना (Leopard hunted many chickens in Kanker) लिया.

कांकेर में तेंदुए का खौफ

कैसे हुई घटना : कांकेरशहर के नजदीक साकेत नगर के एक मकान में देर रात घर के आंगन में तेंदुआ एक घंटे तक उत्पात मचाता रहा. घर में घुसकर 20 से अधिक मुर्गियों को तेंदुए ने अपना निवाला बनाया. पास में ही पहाड़ी होने के कारण तेंदुआ अक्सर रात में रिहायशी इलाके के घरों में घुस आता है. मुर्गियों की शिकार की सूचना वन विभाग (Kanker Forest area) को दी गई है. आसपास तेंदुए के आने से मोहल्ले में दहशत का माहौल है.

पहले भी तेंदुआ बना है परेशानी :साल 2021 के सितम्बर महीने में तेंदुए ने लोगों की नींद उड़ा रखी थी. पलेवा और भैसाकट्टा में तेंदुए ने दो लोगों को मार डाला था. जिसमें एक 70 साल का बुजुर्ग था और दूसरी 40 साल की महिला. सोते हुए बुजुर्ग को घर से उठाकर तेंदुआ ले गया था. तेंदुए के आदमखोर होने से लोगों में भारी दहशत का माहौल था. जिसको देखते हुए वन अमले ने तेंदुए को पकड़ने अलग अलग इलाकों में पिंजरा लगाया था. 4 दिन के इंतजार के बाद आखिरकार तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया (kanker latest news) था.

Last Updated : Sep 5, 2022, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details