छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तेंदुए ने 2 दिन में किया 50 कड़कनाथ मुर्गों का शिकार, इलाके में दहशत

तेंदुए ने पिछले दो दिन में 50 कड़कनाथ मुर्गों को खा लिया, जिससे मुर्गे के मालिक में मायसी छाई है, उसने वन विभाग के अधिकारियों से मामले की शिकायत की है, लेकिन अधाकारी मामले से पल्ला झाड़ते नजर आए.

तेंदुए ने 2 दिन में किया 50 कड़कनाथ मुर्गों का शिकार

By

Published : Sep 4, 2019, 11:47 PM IST

कांकेर:जिले के रिहायसी इलाके में इन दिनों तेंदुए के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल है. खूंखार तेंदुआ ने कड़कनाथ मुर्गों के फार्म में घुसकर पिछले 2 दिनों में 50 कड़कनाथ मुर्गों को अपना शिकार बना लिया, जिसकी वजह से पोल्ट्री फार्म के मालिक यासीम खान के चेहरे में मायूसी छाई है.

तेंदुए ने 2 दिन में किया 50 कड़कनाथ मुर्गों का शिकार

बता दें कि ठेलकाबोड गांव RES कालोनी से सटा हुआ इलाका है. यहां बीते दो दिनों से रोज रात में तेंदुआ यासीम खान के कड़कनाथ मुर्गा के फार्म में घुस कर मुर्गों का शिकार कर रहा है. यासीम ने बताया कि तेंदुए ने बीते दो दिनों में फार्म में मौजूद 50 मुर्गों मार दिया. फॉर्म के मालिक ने उसे हुए नुकसान की शिकायत वन विभाग को दी है.

यासीम का आरोप है कि वन विभाग ने अब तक उसकी समस्या का समाधान करने के लिए कोई पहल नहीं किया है, जिससे उनमें में मायूसी झलक रही है.

जानवरों का इलाका हम क्या करें
कांकेर रेंज के प्रभारी DFO आरएस मंडावी का कहना है कि 'क्षेत्र के बीट गार्ड और रेंजर से मामले की जानकारी मांगी गई है. उनका कहना है कि यह इलाका जानवरों का है, हम कुछ नहीं कर सकते. ऐसे में जंगली जानवरों को पकड़कर रिहायशी इलाके से दूर छोड़ने की रणनीति बनाना छोड़ अधिकारी इसे जानवरों का इलाका बताकर अपनी जिम्मेदारी से भागते नज़र आ रहे हैं, जिससे इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details