कांकेर: जगदलपुर नेशनल हाइवे 30 स्थित चारामा घाटी में बुधवार की सुबह भू-स्खलन (landslide) होने लगा. पत्थर की चट्टानों (stone rock) के साथ पहाड़ से मलबा एनएच-30 (NH-30) पर गिरने लगा. इससे दोनों तरफ का आवागमन आधे घण्टे तक के लिए बंद कर दिया गया.
एनएच-30 करीब पर आवागमन पांच घंटे बंद होने से वाहनों की लम्बी कतार लग गई. चारामा घाटी में आए दिन भूस्खलन (landslide) होने के चलते आवागमन प्रभावित होता है. भूस्खलन के चलते कभी भी बड़ी दुर्घटना (Accident) होने की संभवना रहती है.
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान चारामा घाट को सीधा करने के लिए यहां पर विशाल पहाड़ को बीचो-बीच काट कर सडक़ का निर्माण किया गया. जहां से लगातार बारिश (incessant rain) के कारण पहाड़ी से भू-स्खलन हो रहा है. बुधवार रात से पहाड़ी से पत्थर के साथ मलबा सड़क पर गिर रहा है.