कांकेर: जगदलपुर नेशनल हाइवे 30 स्थित चारामा घाटी में रविवार सुबह भू-स्खलन हुआ है.एनएच-30 (NH-30) पर बड़े-बड़े बोल्डर गिरे हैं. इससे दोनों तरफ का आवागमन बाधित हो गया है. एनएच-30 करीब पर आवागमन पांच घंटे बंद होने से वाहनों की लम्बी कतार लग गई.
कांकेर के चारामा मरकटोला घाट में भूस्खलन, NH 30 पर आवागमन बाधित
कांकेर के चारामा मरकटोला घाट में भूस्खलन हुआ है. NH 30 पर आवगमन ठप है. हाइवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में जानिए कहां-कहां हुई बारिश
बारिश के कारण पहाड़ी से भू-स्खलन:राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान चारामा घाट को सीधा करने के लिए यहां पर विशाल पहाड़ को बीचो-बीच काट कर सड़क का निर्माण किया गया. जहां से लगातार बारिश के कारण पहाड़ी से भू-स्खलन हो रहा है. बुधवार रात से पहाड़ी से पत्थर के साथ मलबा सड़क पर गिर रहा है. लगातार बारिश होने के कारण धीरे-धीरे भू-स्खलन बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि अब पुरानी सड़क की तरफ वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है. पुरानी सड़क पर वाहनों की आवाजाही से बार-बार जाम की स्थिति निर्मित हो जा रही है.
हो सकती है बड़ी हादसा:जानकरी के अनुसार, पहाड़ की कटिंग सही तरिके से नहीं होने के चलते बरसात में कई बार पहाड़ टूट कर सड़क के बीचों-बीच गिर जाता है. जिसे रोकने के लिए एक जाली लगा दी गई है. जारी भूस्खलन नहीं रुक पा रहा है. पहाड़ में दरारें आ गई हैं. जहां कभी भी गम्भीर दुर्घटना घट सकती है.