कांकेर: जगदलपुर नेशनल हाइवे 30 स्थित चारामा घाटी में रविवार सुबह भू-स्खलन हुआ है.एनएच-30 (NH-30) पर बड़े-बड़े बोल्डर गिरे हैं. इससे दोनों तरफ का आवागमन बाधित हो गया है. एनएच-30 करीब पर आवागमन पांच घंटे बंद होने से वाहनों की लम्बी कतार लग गई.
कांकेर के चारामा मरकटोला घाट में भूस्खलन, NH 30 पर आवागमन बाधित - NH 30 पर आवगमन बाधित
कांकेर के चारामा मरकटोला घाट में भूस्खलन हुआ है. NH 30 पर आवगमन ठप है. हाइवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में जानिए कहां-कहां हुई बारिश
बारिश के कारण पहाड़ी से भू-स्खलन:राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सड़क चौड़ीकरण के दौरान चारामा घाट को सीधा करने के लिए यहां पर विशाल पहाड़ को बीचो-बीच काट कर सड़क का निर्माण किया गया. जहां से लगातार बारिश के कारण पहाड़ी से भू-स्खलन हो रहा है. बुधवार रात से पहाड़ी से पत्थर के साथ मलबा सड़क पर गिर रहा है. लगातार बारिश होने के कारण धीरे-धीरे भू-स्खलन बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि अब पुरानी सड़क की तरफ वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है. पुरानी सड़क पर वाहनों की आवाजाही से बार-बार जाम की स्थिति निर्मित हो जा रही है.
हो सकती है बड़ी हादसा:जानकरी के अनुसार, पहाड़ की कटिंग सही तरिके से नहीं होने के चलते बरसात में कई बार पहाड़ टूट कर सड़क के बीचों-बीच गिर जाता है. जिसे रोकने के लिए एक जाली लगा दी गई है. जारी भूस्खलन नहीं रुक पा रहा है. पहाड़ में दरारें आ गई हैं. जहां कभी भी गम्भीर दुर्घटना घट सकती है.