कांकेर: जिले में दर्जनभर से ज्यादा नदियां हैं, जो बारिश के मौसम में उफान पर आ जाती हैं. इस बार भी जिले में अच्छी बारिश हो रही है, ऐसे में आपदा की स्थिति से निपटने के लिए नगर सेना के जवानों को अलर्ट कर दिया गया है, लेकिन आपदा से निपटने के लिए जो साजो-समान नगर सेना के पास हैं वो न सिर्फ नाकाफी हैं, बल्कि उपयोग करने लायक भी नहीं हैं.
आपदा में खुदकी जान बचाने के लिए नहीं हैं संसाधन जिले में बाढ़ आपदा से निपटने की जिम्मेदारी नगर सेना की होती है और जिले में कहीं भी रेस्क्यू की आवश्यकता हो तो नगर सेना के जवानों को तत्काल मौके पर पहुंचना होता है. बाढ़ आपदा से निपटने 25 जवानों की एक टीम भी तैयार की गई है, लेकिन बाढ़ आपदा से निपटने के लिए नगर सेना को दिए गए संसाधनों की जिसकी तरफ प्रशासन का ध्यान बिल्कुल भी नहीं है. नगर सेना की बाढ़ आपदा टीम के पास 4 रबड़ बोट थीं, जिनमें से 3 पहले ही खराब हो चुकी थीं.
4 रबड़ बोट हो चुकी हैं कंडम
एक मात्र बोट के सहारे बीते साल जवानों ने बाढ़ में फंसी कई जिंदगियां बचाई थीं, लेकिन अब ये बोट भी कंडम हो चुकी है और इसे जब मरम्मत के लिए रायपुर भेजा गया तो उसे ये कहकर लौटा दिया गया कि अब इसकी मरम्मत भी नहीं हो सकती है, ऐसे में अचानक कहीं बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित होती है तो रेस्क्यू टीम के पास बोट भी नहीं है, जिससे रेस्क्यू किया जा सके. एक एल्युमिनियम की बोट है भी तो उसे हर जगह ले जाया नहीं जा सकता, ये सिर्फ मैदानी इलाकों में काम आती है.
40 में से 35 इस्तेमाल के लायक नहीं
नगर सेना के जवानों के पास 40 लाइफ जैकेट थीं, जिनमें से 35 खराब हो चुकी हैं, जबकि अभी 5 नए जैकेट उन्हें नगर सेना मुख्यालय रायपुर से मिले हैं, ऐसे में जवानों के पास मात्र 10 लाइफ जैकेट हैं, जबकि उनकी खुद की संख्या 25 है. रेस्क्यू के दौरान अपनी टीम के अलावा जिन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है उनके लिए भी लाइफ जैकेट की जरूरत पड़ती है, लेकिन यहां तो टीम के सदस्यों के लिए ही पर्याप्त जैकेट नहीं हैं.
बीते साल बचाई थी 19 लोगों की जान
नगर सेना की रेस्क्यू टीम ने पिछले साल नदियों के उफान में फंसे 19 लोगों की जान बचाई थी. 12 अगस्त को संबलपुर के चंबेला नदी उफान में आ गई थी, जिसमें 5 ग्रामीण फंस गए थे, जिन्हें नगर सेना के जवानों ने बचाया था. 13 अगस्त को पुसवाड़ा की नदी में 8 बच्चे फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू किया गया था. 13 अगस्त को ही चारामा के टाहकापर में रातभर रेस्क्यू कर नदी में फंसे 3 ग्रामीणों को बचाया गया था. 15 अगस्त को खण्डी नदी में सेल्फी लेने गए तीन युवक युवती अचानक नदी में पानी बढ़ने से फंस गए थे, जिन्हें रात में 11 बजे रेस्क्यू किया गया था. संसाधनों के अभाव के बाद भी नगर सेना के जवान पूरी ताकत लोगों की जान बचाने में झोंक देते है, उसके बाद भी प्रशासन का ध्यान उन्हें सुविधा मुहैया करवाने की ओर नहीं गया है.
कई बार दिया गया आवेदन
नगर सेना प्रभारी के के श्रीवास्तव ने बताया कि, 'बोट और लाइफ जैकेट की मांग को लेकर कई बार प्रशासन को आवेदन दिया गया है, लेकिन अब तक कोई मदद नहीं मिल सकी है'. उन्होंने बताया कि, 'फिलहाल रबड़ बोट और लाइफ जैकेट की जरूरत है इसके बिना रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतें आएंगी'.