कांकेर: कांकेर में प्रशासन की अनदेखी के कारण राइस मिलर्स मनमानी कर रहे है. जिसका खामियाजा मजदूरों को उठाना पड़ रहा हैं. राइस मिलर्स मजदूरों को कम मजदूरी दे रहे है. जिससे जिले के चावल गोदाम माकड़ी, भानु, जुनवानी, चारामा और करप में हमाल मजदूरों का विरोध जारी है.
बाल-बच्चों के साथ धरने पर बैठे मजदूर
विरोध प्रदर्शन में मजदूर अपने परिवारों के साथ धरना दे रहे है. बाल-बच्चों के साथ मजदूर प्रदर्शन कर रहे है. मजदूरों ने बताया कि मिलर्स न सिर्फ मजदूरी कम दे रहे है, बल्कि बाहर से मजदूरों को लाकर काम करवा रहे है, जिससे स्थानीय मजदूरों को कहीं काम नहीं मिल रहा है. मजदूरों ने पिछले साल की तुलना में इस साल 500 रुपये कम मजदूरी देने का आरोप लगाया है.