छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कम मजदूरी देने को लेकर हड़ताल पर हमाल - कांकेर में राइस मिलर्स मजदूरों को कम मजदूरी दे रहे है

कांकेर के राइस मिलर्स पर मजदूरों ने हमालों ने कम मजदूरी देने का आरोप लगाया है. जिले के कई चावल गोदामों में मजदूर विरोध पर उतारू हो गए हैं.

laborers-are-protesting-due-to-low-wages-by-rice-millers-of-kanker
कम मजदूरी देने को लेकर हड़ताल पर हमाल

By

Published : Jan 8, 2021, 6:33 PM IST

कांकेर: कांकेर में प्रशासन की अनदेखी के कारण राइस मिलर्स मनमानी कर रहे है. जिसका खामियाजा मजदूरों को उठाना पड़ रहा हैं. राइस मिलर्स मजदूरों को कम मजदूरी दे रहे है. जिससे जिले के चावल गोदाम माकड़ी, भानु, जुनवानी, चारामा और करप में हमाल मजदूरों का विरोध जारी है.

बाल-बच्चों के साथ धरने पर बैठे मजदूर

विरोध प्रदर्शन में मजदूर अपने परिवारों के साथ धरना दे रहे है. बाल-बच्चों के साथ मजदूर प्रदर्शन कर रहे है. मजदूरों ने बताया कि मिलर्स न सिर्फ मजदूरी कम दे रहे है, बल्कि बाहर से मजदूरों को लाकर काम करवा रहे है, जिससे स्थानीय मजदूरों को कहीं काम नहीं मिल रहा है. मजदूरों ने पिछले साल की तुलना में इस साल 500 रुपये कम मजदूरी देने का आरोप लगाया है.

बाहरी लोगों से काम कराने का आरोप

ग्रामीणों ने हमाल मजदूरों का समर्थन करते हुए कहा कि गांव में गोदाम बनाने की जगह भी इसी वादे पर दिया गया था कि गांव के लोगों को रोजगार मिलेगा, लेकिन गांव के बाहर से मजदूर लाकर काम कराना गांव वालों के साथ धोखाधड़ी है.

पढ़ें: रायपुरः जिला पंचायत सदस्य ने रोजगार सहायक संघ का किया समर्थन

रायपुर मेंजिला पंचायत सदस्य रानी पटेल पंचायत सचिव संघ और रोजगार सहायक संघ के समर्थन में उतर आई है. अभनपुर ब्लॉक मुख्यालय के सामने पंचायत सचिव और रोजगार सहायक संघ नियमितिकरण को लकेर अनिश्चितकालीन धरने पर हैं. 15 दिनों से रोजगार सहायक संघ का संघर्ष जारी है. इसकी क्रम में आज जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल धरना स्थल पहुंची थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details