छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kanker Crime : दंपती पर हमला करके नाबालिग का अपहरण, जानिए क्या है हमले की सच्चाई - विहावपारा

कांकेर के दुधावा चौकी के अंतर्गत आने वाले विहावपारा में दंपती पर जानलेवा हमला हुआ था. हमले में एक की मौत अस्पताल में हुई. वहीं अब इस घटना में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें इस हमले की वजह सामने आई है.

Kidnapping of minor by attacking couple in Kanker
दंपती पर हमला करके नाबालिग का अपहरण

By

Published : Jun 3, 2023, 7:18 PM IST

दंपती पर हमला करके नाबालिग का अपहरण

कांकेर : दुधावा चौकी अंतर्गत विहावपारा में दंपती पर जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले के बाद दंपती को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की मौत हो गई. वहीं इस हमले के बाद से ही दंपती की नाबालिग बेटी घर से गायब है. ईटीवी भारत ने इस हमले और नाबालिग के गायब होने की तफ्तीश की, जिसमें एक बड़ा खुलासा हुआ है.

ग्रामीण ने बताई बड़ी वजह : ETV भारत ने गांव में हुए हमले की घटना के बारे में जब ग्रामीणों से पूछताछ की तो बड़ी वजह सामने आई. विहावपारा के वार्ड पंच आत्माराम शोरी ने बताया कि ''3 मई को घर में बिरगुड़ी का रहने वाला एक युवक आया. इस समय घर पर कोई नहीं था. युवक ने घर की नाबालिग लड़की को हसिया दिखाया और अपने साथ ठेमाबाबा के जंगल में ले गया. युवक नाबालिग लड़की से शादी करना चाहता था. दूसरे दिन 4 मई को जब ग्रामीण जंगल में लकड़ी बीनने गए तो दोनों को देखा. इसके बाद लड़की को युवक के चंगुल से छुड़ाकर परिवार के हवाले किया गया. लड़का उसी वक्त लड़की और उसके माता-पिता को मारने की धमकी दे रहा था.''

पुलिस ने किया अरेस्ट :परिवार वालों की शिकायत पर दुधावा चौकी में लड़के के खिलाफ बलवा का धारा लगाकार जेल भेज दिया गया, जिसकी जमानत 19 मई को हुई. वहीं अब 3 जून को प्रताप शोरी और उसकी पत्नी ममता शोरी पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें पति पत्नी घायल हुए थे. हमले के बाद इलाज के लिए जब दोनों को अस्पताल लाया गया तो इलाज के दौरान पति की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद से नाबालिग लड़की गायब है. आसपास पड़ोसी और पुलिस आशंका जता रही है. 3 मई को घटना को अंजाम देने वाले युवक ने हमला किया है.


चश्मदीद को दिखा हमलावर : चश्मदीद 21 वर्षीय युवती ने भी ईटीवी भारत को बताया कि''घटना करीब रात डेढ़ बजे की है. उसे रात में किसी के गिरने की आवाज आई. अंधेरा ज्यादा था टार्च जलाकर देखा तो मौसा लहुलूहान हालत में गिरे हुए थे. वहीं मौसी भी बिस्तर में घायल अवस्था में पड़ी थीं. वहीं एक लड़का उसकी बहन को ले जाता दिखा. इसके बाद युवती ने आसपास के लोगों को बुलाकर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया.'' एसडीओपी मोहसिन खान के मुताबिक दुधवा चौकी अंतर्गत विहावपारा में अज्ञात आरोपी ने दंपती पर हमला करके नाबालिग लड़की को अगवा किया है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्रताप शोरी की मौत हो गई. फोरेंसिक टीम के साथ मौके की जांच की जा रही है. मौके पर काफी खून के निशान मिले है.

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत,दूसरा घायल
घर में सो रहे दंपती पर जानलेवा हमला, नाबालिग बेटी लापता
कांकेर में मॉर्निंग वॉक कर रहे भालू,लोगों में दहशत का माहौल


पुलिस कर रही नाबालिग की तलाश :इस मामले में पुलिस अब नाबालिग किशोरी की तलाश कर रही है. साथ ही साथ चश्मदीदों के बयान के आधार पर युवक की तलाश कर रही है. लेकिन इस घटना ने एक बात साफ कर दी है कि यदि कोई सिरफिरा आपके परिवार को परेशान कर रहा है तो उसे हल्के में लेना ठीक नहीं है. यदि शोरी परिवार ने आने वाले खतरे को भांपते हुए उचित कदम उठाए होते तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details