कांकेर :लॉकडाउन में सभी होटल, दुकान और बाजार बंद हो गए हैं. जहां आम आदमी खाने-पीने के लिए परेशान हो रहा है तो वहीं बेजुबान जानवरों भी इन दिनों खाने के लिए भटक रहे हैं. इन जानवरों की देखभाल के लिए कई सामाजिक संस्थाएं सामने आ रही हैं. कांकेर में इन मवेशियों के लिए खेमनारायण शर्मा मसीहा बनकर सामने आए हैं. शर्मा मास्क लगाकर रोज मवेशियों की देखभाल के लिए निकल जाते हैं. शहर में कोई मवेशी घायल हो या किसी का एक्सीडेंट हो गया हो, खेमनारायण वहां पहुंचकर उनका उपचार करते हैं. उनके इस काम के लिए शहरवासी भी उनकी सराहना करते नहीं थकते.
कोरोना के चलते कांकेर में नहीं मनाया गया चेतराई उत्सव
खेमनारायण शर्मा नगर में कुछ साल से वे लगातार आवारा जानवरों की देखभाल कर रहे हैं. जानवरों को अस्पताल पहुंचाना और उनके लिए भोजन का व्यवस्था करना उनका रोज का काम है. खेमनारायण अपने साथ एक झोला लेकर चलते हैं. झोले में वे दवाइयां और कुछ जरूरी सामान हमेशा रखे रहते हैं. खेमनारायण से ETV भारत ने उनके काम के विषय में चर्चा की.
खेमनारायण ने बताया कि 'लॉकडाउन के समय बेजुबान जानवरों की स्थिति खराब है. उन्हें भोजन-पानी नहीं मिल पा रहा है. बाजार खुला रहता है तो उनके खाने का इंतजाम हो जाता है. इस दौरान जानवर बीमार भी पड़ रहे हैं. उनका ख्याल रखने वाला कोई नहीं है. हमेशा कोशिश रहती है कि इन जानवरों का ध्यान रख सकूं.'