छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर में रुपये से भरा बैग गार्ड ने लौटाया, कलेक्टर ने किया ट्वीट

कांकेर जिले के भारतीय स्टेट बैंक शाखा पखांजुर में कार्यरत गार्ड समर पांडे ने एलआईसी कार्यकर्ता के भूले हुए पैसे को लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है. जिसके बाद कलेक्टर ने इस बारे में ट्वीट किया है.

Samar Pandey
समर पांडे

By

Published : Aug 21, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 12:38 PM IST

कांकेर:कांकेर में एक बैंक गार्ड ईमानदारी की मिसाल पेश करता नजर आया. जिले के पखांजूर में भारतीय स्टेट बैंक शाखा में ड्यूटी पर तैनात गार्ड समर पांडे ने एक शख्स का भूला हुआ पैसा उसे लौटाया. जिसके बाद उनके ईमानदारी की चर्चा हर ओर की जा रही है. kanker sbi guard returned bag full of money

कांकेर में रुपये से भरा बैग गार्ड ने लौटाया

ये है पूरा मामला:भारतीय स्टेट बैंक शाखा पखांजूर में रोज की तरह गार्ड समर पांडे ड्यूटी पर तैनात थे. एक एलआईसी कार्यकर्ता बैंक के बाहर टेबल पर 2 लाख रुपया भूल कर चला गया. गार्ड ने पैसों से भरा बैग देख कर अपने पास सुरक्षित रखा. जैसे ही एलआईसी कार्यकर्ता वापस पैसों से भरा बैग ढ़ूंढने आया गार्ड ने उसे पैसे सौंप दिया.

कांकेर के नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा में खुला लाइब्रेरी

कलेक्टर ने किया ट्वीट:इस बात की जानकारी मिलने पर कांकेर जिला कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने गार्ड की तस्वीर ट्वीट कर लिखा कि "SBI पखांजूर @KankerDistrict के बाहर एक व्यक्ति से 2 लाख रुपये गलती से छूट गया था. 3 घंटे बाद जब वह वापस बैंक पहुंचा, तो गार्ड समर पांडे ने उनकी पूरी राशि उन्हें सुरक्षित लौटा दी. पूरे जिले को उनकी कर्तव्यपरायणता पर गर्व है."Kanker collector tweeted

Last Updated : Aug 21, 2022, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details