कांकेर: ग्राम पंचायत दुधावा की महानदी में रेत माफिया अवैध उत्खनन में लगे हुए हैं. इस दौरान रेत माफिया मानवता की सारी हदें पार करते हुए नदी से लगे शमशान घाट की जमीन पर भी खुदाई करने लगे हैं. जिससे दफन किए शव बाहर निकलने लगे हैं. नदी के किनारे रेत पर शवों के अवशेष यहां वहां पड़े हुए हैं जिससे गांव वाले काफी नाराज है.
महानदी घाट में कब्र खोद रहे रेत माफिया:ग्राम पंचायत दुधावा और उससे सटी बस्तियों में किसी की भी मौत के बाद ग्रामीण शव का अंतिम संस्कार इलाके की महानदी तट पर करते हैं. इसी महानदी से सटा हुआ शमशान घाट भी है. जिसमें दाह संस्कार के अलावा शव को नदी तट पर दफनाया भी जाता है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से महानदी से रेत का धड़ल्ले से अवैध उत्खनन किया जा रहा है. माफिया नदी के कई हिस्सों में जेसीबी से खुदाई कर ट्रैक्टर में रेत भरते हैं. इस दौरान दफनाए शवों के कंकाल भी बाहर आ रहे हैं. जिन्हें वापस दफनाने की बजाय यहां वहां फेंक दिया जा रहा है.