कांकेर : शहर की सकरी सड़कों को लेकर शहरवासी खासे परेशान रहते हैं. काफी लंबे समय से सड़कों के चौड़ीकरण की मांग होती रही है, इस बीच प्रशासनिक अमले और जनप्रतिनिधियों ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि, जल्द ही शहर की सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा. कलेक्टर ले एल चौहान, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी समेत आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने सड़कों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.
शहर मार्ग से लेकर दूध नदी पूल तक सीसी सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो रहा है. इस बीच इस बात पर भी मुहर लग गई है कि सड़कों का चौड़ीकरण कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा. सड़कों के चौड़ीकरण में कुल 122 लोग प्रभावित हो रहे हैं. इसमें जिनकी पट्टे की जमीन है, उनके व्यवस्थापन की व्यवस्था करने में प्रशासन जुट गया है. वहीं जिन्होंने अतिक्रमण कर रखा है, उसे तोड़ा जाएगा. मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी ने बताया कि शासन से सीसी सड़क के लिए 3 करोड़ रुपए मिले हैं, जबकि गौरव पथ के लिए नगर पालिका को 2 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं, पहले अभी साढ़े 10 मीटर चौड़ी सीसी सड़क का निर्माण शुरू किया जा रहा है, प्रभावितों के व्यवस्थापन की व्यवस्था के साथ ही चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
पढ़ें : SPECIAL: 400 बेड के आइसोलेशन वार्ड में बदला इंडोर स्टेडियम, योग और जिम की भी सुविधा