कांकेर: पिछले चार दिन से जिले के ठेलकाबोड में तेंदुआ देखा जा रहा है, जिसकी वजह से लोग दहशत में हैं. बताया जा रहा है कि बीती रात तेंदुए ने कड़कनाथ मुर्गा फार्म में घुसकर 15 से 20 मुर्गों को मार डाला. मामले की खबर मिलने के बाद वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है.
VIDEO: कड़कनाथ के लिए काल बना तेंदुआ, अब खुली वन विभाग की नींद - वन विभाग ने बनाई योजना
ठेलकाबोड क्षेत्र में पिछले चार दिनों से रोज रात एक तेंदुआ उत्पात मचा रहा है. वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है.
![VIDEO: कड़कनाथ के लिए काल बना तेंदुआ, अब खुली वन विभाग की नींद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4354334-thumbnail-3x2-kanker.jpg)
पढ़ें : इस स्कूल के हेडमास्टर ने किया अनोखा काम, बागवानी के जरिए छात्रों को दे रहे ज्ञान
दरअसल, ठेलकाबोड के पास वाले पहाड़ से रोज रात एक तेंदुआ बस्ती की ओर आकर उत्पात मचा रहा है. जिसकी शिकायत वन विभाग से की गई थी. जब विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो कड़कनाथ मुर्गा फार्म के मालिक यासिम खान ने अपने फार्म के अंदर उत्पात मचाते तेंदुए का विडियो बना लिया. वीडियो में कैद तेंदुए को देखकर वन विभाग हरकत में आया और आनन-फानन में यासिम के मुर्गा फार्म में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है.