कांकेर:कोरोना वायरस का छत्तीसगढ़ में मरीज मिलने के बाद कांकेर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिले भर में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं राज महल के दरवाजे भी अब आम जनता के लिए बन्द कर दिए गए हैं. गर्मियों में भारी संख्या में यहां अमेरिका और यूरोप से आने वाले सैलानियों की बुकिंग भी रद्द कर दी गई है. आवश्यक कार्य से राज महल आने वालों को भी बिना साबुन से हाथ धोए अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा, इसके लिए सारे इंतजाम भी मुख्य द्वार पर किए गए हैं.
Corona Alert: कांकेर का राज महल पैलेस आम नागरिकों के लिए बंद - कांकेर राजकुमार सूर्य प्रताप देव
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए कांकेर के राज महल को बंद कर दिया गया है. राज महल के राजकुमार ने सभी विदेशी पर्यटकों की बुकिंग कैंसिल करने की बात कही है.
शहरवसियों से सतर्कता बरतने की अपील
राजकुमार सूर्य प्रताप देव ने शहरवासियों से भी सतर्कता बरतने की अपील की है. बड़े आयोजन न करने, एक-दूसरे से हाथ न मिलाने, कोरोना वायरस को लेकर जारी किए गए निर्देश के पालन करने की अपील की है.
शहरवासियों की सुरक्षा पहला कर्तव्य
विदेशी सैलानियों की बुकिंग कैंसिल करने के विषय मे सूर्य प्रताप देव ने कहा कि शहरवसियों की सुरक्षा पहला कर्तव्य है, जिन देशों में कोरोना का ज्यादा कहर है, उन देशों के लोगों की ही अभी बुकिंग थी, इसलिए सभी बुकिंग रद्द कर दी गई है.