छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर : कलेक्टर के खिलाफ लामबंद हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारी-कर्मचारी, कार्यालय में जड़ा ताला

कांकेर में पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता से बदसलूकी के मामले में अधिकारियों और कर्मचारियों ने कलेक्टर के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पीडब्लूडी के अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय में ताला लगा धरने पर बैठे गये हैं और कलेक्टर को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं.

कलेक्टर के खिलाफ पीडब्ल्यूडी ने किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Oct 3, 2019, 3:50 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 5:47 PM IST

कांकेर: गढ़िया महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान व्यवस्था में कमी देख पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता से बदसलूकी करना कलेक्टर केएल चौहान को भारी पड़ गया है. बदसलूकी मामले में कर्मचारियों ने कलेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कार्यालय में ताला लगा धरने पर बैठ गए हैं.

कलेक्टर के खिलाफ पीडब्ल्यूडी ने किया धरना प्रदर्शन

कलेक्टर के खिलाफ धरने पर बैठे कर्माचारी और अधिकारी कलेक्टर को हटाने की मांग कर रहे हैं. अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन भी कर्मचारियों के समर्थन में आ गया है. फेडरेशन ने कलेक्टर को नहीं हटाने पर जिला स्तरीय आंदोलन की चेतवानी दी है.

दरअसल, 30 सितंबर को सीएम के दौरे के दौरान मंच के पास बने ग्रीन हाउस में गंदे और पारदर्शी पर्दा लगाए जाने को लेकर कलेक्टर केएल चौहान ने पीडब्लूडी के कार्यपालन अभियंता के साथ बदसलूकी करने लगे थे और उन्हें 5 घंटे तक पुलिस हिरासत में भी बैठा कर रखा था.

कलेक्टर को हटाने की मांग

अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के अध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिम्मेदार पद पर बैठे जिले का सबसे बड़ा अधिकारी अपने अधिनस्थ अधिकारी के साथ इस तरह का व्यवहार अशोभनीय है. उन्होंने कहा कि कलेक्टर के तत्काल कांकेर से हटाया जाना चाहिए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कलेक्टर को तत्काल नहीं हटाया गया तो फेडरेशन बड़ा आंदोलन करेगा.

Last Updated : Oct 3, 2019, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details