कांकेर: देशभर में लागू 21 दिन के लॉकडाउन के बीच लोग अपनी मनमर्जी से बाज नहीं आ रहे हैं. बेवजह ही सड़कों पर घूम रहे हैं. फिजूल के घूमने वालों को सबक सिखाने शनिवार को पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. कांकेर पुलिस कोतवाली के सामने चेक पोस्ट लगाकर लोगों से चेकिंग और पूछताछ की गई, जिसमें कई लोग घरों से निकलने का ठोस कारण नहीं बता सके, जिनकी गाड़ियों को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.
एक्शन मोड में आई कांकेर पुलिस, बेवजह घूमने वालों पर की कार्रवाई - एक्शन मोड में आई कांकेर पुलिस
कांकेर जिला पुलिस ने बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को सबक सिखाने के लिए शनिवार को सख्त कार्रवाई की है.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण जिला प्रशासन और पुलिस लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील कर रही है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं. सुबह से ही सड़कों पर काफी भीड़ देखी जा रही थी, जिसके बाद एएसपी कीर्तन राठौर ने खुद सड़क पर उतरकर मोर्चा संभाला और बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई शुरू की. खासकर युवा वर्ग बेवजह ही सड़कों पर बाइक दौड़ाते पकड़ में आए, जिनके वाहनों को जब्त कर लिया गया है. लॉकडाउन के शुरुआती एक हफ्ते में इसका अच्छा पालन होता नजर आया था, लेकिन बीते 2 दिनों से लोग फिर लापरवाही पर उतर आए हैं, जिससे पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है.
बेवजह घूमने वालों पर हो रही कार्रवाई
एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि 'लगातार समझाइश के बाद भी लोग घरों से बेवजह निकल रहे हैं, जिनपर कार्रवाई की जा रही है'. उन्होंने बताया कि 'आज ज्यादा संख्या में लोगों की भीड़ होने की खबर मिली थी, जिसके बाद चेक पोस्ट लगाकर कार्रवाई शुरू की गई, जिसमें कई लोग बेवजह घूमते पाए गए हैं. इन सभी पर कार्रवाई की जा रही है.