कांकेर: कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरियारा गांव से पिछले 1 महीने से एक युवती लापता थी, जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही की है. प्रेमी ने लाश को गांव के पास बहने वाली टूरी नदी में दफन कर दिया था. इसके बाद पुलिस युवक की निशानदेही पर शव की तलाश कर रही थी. इसी बीच देर शाम तक पुलिस ने नदी से युवती के शव के अवशेष बरामद किए हैं. इसके साथ ही युवती का मोबाइल और अन्य सामान भी नदी से ही बरामद हुए हैं.
EXCLUSIVE: ETV भारत पर वो जवान, जिन्होंने 30 लाख के इनामी नक्सली को धर दबोचा
दरअसल, प्रेम-प्रसंग के कारण युवती जनवरी महीन में अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. उसके बाद 6 जून 2020 की रात प्रेमी ने युवती की हत्या कर दी और शव को टूरी नदी में दफन कर दिया. युवती के लापता होने की खबर परिवार वालों ने थाने में दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पतासाजी की जा रही थी, जिसके बाद संदेही युवक देवचंद पुलिस की गिरफ्त में आया. युवक से कड़ी पूछताछ करने पर उसने हत्या करने की बात कबूल की. साथ ही यह भी बताया कि युवती की लाश को उसने टूरी नदी में एक महीने पहले दफनाया था.