छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: लापता युवती का कंकाल बरामद, प्रेमी ने मर्डर कर नदी में दफनाया था शव - नदी से लाश बरामद

कांकेर के पुरियारा गांव में रहने वाली एक युवती बीते एक महीने से लापता थी. पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस युवक की निशानदेही पर शव की तलाश कर रही थी, जिसको देर शाम तक बरामद कर लिया गया है.

kanker-police-recovered-dead-body-of-a-woman-from-turi-river
लापता युवती का मिला कंकाल

By

Published : Jul 6, 2020, 10:13 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 11:12 PM IST

कांकेर: कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरियारा गांव से पिछले 1 महीने से एक युवती लापता थी, जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि युवती की हत्या उसके प्रेमी ने ही की है. प्रेमी ने लाश को गांव के पास बहने वाली टूरी नदी में दफन कर दिया था. इसके बाद पुलिस युवक की निशानदेही पर शव की तलाश कर रही थी. इसी बीच देर शाम तक पुलिस ने नदी से युवती के शव के अवशेष बरामद किए हैं. इसके साथ ही युवती का मोबाइल और अन्य सामान भी नदी से ही बरामद हुए हैं.

लापता युवती का कंकाल बरामद

EXCLUSIVE: ETV भारत पर वो जवान, जिन्होंने 30 लाख के इनामी नक्सली को धर दबोचा

दरअसल, प्रेम-प्रसंग के कारण युवती जनवरी महीन में अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. उसके बाद 6 जून 2020 की रात प्रेमी ने युवती की हत्या कर दी और शव को टूरी नदी में दफन कर दिया. युवती के लापता होने की खबर परिवार वालों ने थाने में दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पतासाजी की जा रही थी, जिसके बाद संदेही युवक देवचंद पुलिस की गिरफ्त में आया. युवक से कड़ी पूछताछ करने पर उसने हत्या करने की बात कबूल की. साथ ही यह भी बताया कि युवती की लाश को उसने टूरी नदी में एक महीने पहले दफनाया था.

प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर नदी में फेंकी लाश, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

मामले का खुलासा होते ही पुलिस सुबह से ही पुलिस नदी में शव की तलाश कर रही थी, जिसके बाद देर शाम तक पुलिस ने युवक की निशानदेही पर नदी से युवती के शव के अवशेष बरामद किए हैं. शव को दफन किये एक माह का समय बीत जाने के कारण शव के अवशेष ही बचे थे, जिसे निकालकर अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा. फिलहाल आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 11:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details