कांकेर: सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत नक्सल हिंसा से वीरान हो चुके गांव महला में उजाड़ पड़े माध्यमिक शाला भवन का परतापुर पुलिस ने जीर्णोद्वार कराया. कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने फीता काट शाला भवन का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा " नक्सल प्रभावित महला गांव काफी संवेदनशील है. गांव 10 से 12 साल पहले विस्थापित हो चुका था. लेकिन अब फिर से गांव वाले वापस लौट रहे हैं. स्कूल का भवन काफी जर्जर अवस्था में था. हमें विचार आया कि सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत स्कूल में कुछ बेहतर कर सके. इसी के तहत ग्रामीणों से सहयोग मांगा. उनके सहयोग से स्कूल की बिल्डिंग का मरम्मत कराया. आज स्कूल भवन का उद्घाटन किया. अब बच्चों की कक्षाएं यहीं चलेगी. बीएसएफ जवानों और पुलिस जवानों ने काफी अच्छा काम किया. इसी तरह के काम आगे भी करते रहेंगे. "Kanker Partapur police built school building
Kanker latest news नक्सलगढ़ में शिक्षा का बुरा हाल, झोपड़ी में पढ़ने को मजबूर नौनिहाल !