कांकेर: पुलिस द्वारा 34वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत सोमवार 15 जनवरी से की गई है. कांकेर जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान एक यूनिक थीम लांच किया है. जिसके तहत ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों को एक तख्ती पकड़ाया जाएगा. जिसमें लिखे संदेश के साथ उसकी फोटो लेकर उसके परिजनों को भेजा जाएगा. ताकि व्यक्ति को अपनी गलती का अहसास हो और वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें.
कांकेर पुलिस की नई पहल : कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल के अनुसार, सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत हो गई है. कांकेर पुलिस ने जागरूकता के लिए एक पहल किया है. इस बार ट्रैफिक नियमों का पालन सिर्फ चलान नहीं कटे इसलिए नहीं, बल्कि लोगों की जान उनके परिवार के लिए बहुत कीमती है, इसका अहसास कराने के लिए पहल किया जाएगा. जिसके लिए एक प्ले कार्ड बनाया गया है. जिसमें लिखा गया है- 'मैंने ट्रैफिक का नियम का पालन नहीं किया है. मेरी जान भी जा सकती है. इसीलिए मैं अपने परिवार से माफी मांगता हूं.' इस प्ले कार्ड के साथ व्यक्ति को खड़े करके उसी के मोबाईल से फोटो लिया जाएगा. जिसके बाद उसी के मोबाइल से उसके परिजनों को यह फोटो भेजा जाएगा. ताकि पूरा परिवार जागरूक रहे.