छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पर कांकेर पुलिस की अनोखी पहल, जानिए क्यों है खास

Kanker Police New Initiative पुलिस द्वारा 34वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गई है. कांकेर पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों को उनकी गलती का अहसास कराने के लिए इस बार नई पहल की है. आइये जानते हैं कांकेर पुलिस की यह पहल कौन सी है और कितनी कारगर है. National Road Safety Week 2024

National Road Safety Week 2024
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पर नई पहल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2024, 10:27 PM IST

Updated : Jan 17, 2024, 4:39 PM IST

सड़क सुरक्षा सप्ताह पर कांकेर पुलिस की नई पहल

कांकेर: पुलिस द्वारा 34वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत सोमवार 15 जनवरी से की गई है. कांकेर जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान एक यूनिक थीम लांच किया है. जिसके तहत ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों को एक तख्ती पकड़ाया जाएगा. जिसमें लिखे संदेश के साथ उसकी फोटो लेकर उसके परिजनों को भेजा जाएगा. ताकि व्यक्ति को अपनी गलती का अहसास हो और वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें.

कांकेर पुलिस की नई पहल : कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल के अनुसार, सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत हो गई है. कांकेर पुलिस ने जागरूकता के लिए एक पहल किया है. इस बार ट्रैफिक नियमों का पालन सिर्फ चलान नहीं कटे इसलिए नहीं, बल्कि लोगों की जान उनके परिवार के लिए बहुत कीमती है, इसका अहसास कराने के लिए पहल किया जाएगा. जिसके लिए एक प्ले कार्ड बनाया गया है. जिसमें लिखा गया है- 'मैंने ट्रैफिक का नियम का पालन नहीं किया है. मेरी जान भी जा सकती है. इसीलिए मैं अपने परिवार से माफी मांगता हूं.' इस प्ले कार्ड के साथ व्यक्ति को खड़े करके उसी के मोबाईल से फोटो लिया जाएगा. जिसके बाद उसी के मोबाइल से उसके परिजनों को यह फोटो भेजा जाएगा. ताकि पूरा परिवार जागरूक रहे.

2023 में हाइवे में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है. वहीं स्टेट हाइवे में दुर्घनाएं बढ़ी हैं.2023 जनवरी से दिसंबर तक 18 हजार 6 सौ 12 चलानी कार्रवाई की गई है. इनसे वसूला गया फाइन 70 लाख 18 हजार 6 सौ रुपए है. पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा कार्रवाहई किया गया है. - गोविंद वर्मा, यातायात प्रभारी, कांकेर

कांकेर में सड़क हादसे के आंकड़े: कांकेर जिले में 9 साल में 2013 से 2023 तक सड़क दुर्घटनाओं में 1646 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. वहीं 5 हजार 44 लोग 9 साल में घायल हुए हैं. वहीं सड़क दुर्घटना के 4 हजार 71 प्रकरण दर्ज किए गए है. ये आंकड़े चौंकने वाले है. कोरोना महामारी के दौरान कांकेर में 2020 से अब तक 241 की मौत हुई है. अग इन आकड़ों की तुलना सड़क हादसों से की जाए तो इसमें 7 सौ 74 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. यह आंकड़े महामारी में मौत से भी अधिक है.

दुर्ग में नशे के सिंडिकेट का भंडाफोड़, करोड़ों की नशीली दवाइयां बरामद
मंत्री रामविचार नेताम ने आवासीय विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा
कोरिया जिला अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
Last Updated : Jan 17, 2024, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details