कांकेर: शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कांकेर पुलिस ने विशेष अभियान शुरु किया है. जिले भर में शराबी चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पहले ही दिन 52 शराबी चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई चालान काटे और लोगों को कोर्ट में पेश किया.
शराब पीकर ड्राइव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई: जिले में लगातार बढ़ रहीं सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने शराबी चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद जिले भर के थानों ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पहले ही दिन कांकेर और अन्तागढ़ समेत कई जगहों पर पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया. जिसमें कई वाहन चालक नशे की हालत में वाहन चलाते धरे गए. जिनके खिलाफ पुलिस ने केस तैयार किया है.