कांकेर:कांकेर शहर में दिवाली की खरीदारी करने आई महिला से चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने दो महिलाओं को चोरी आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला, जिसमें आरोपी महिलाओं द्वारा हैण्ड बैग से रूपयों को चोरी करते हुए देखा गया. जिसके बाद आरोपियों की पहचान कर थाना कांकेर पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई. कांकेर पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. Kanker police arrested two female thieves
क्या है पूरा मामला: थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि "दशपुर निवासी विजय लक्ष्मी नेताम कांकेर शहर में दिवाली की खरीदारी करने आई थी. दोपहर 2 बजे बजे मनीष बेकरी में खरीदी करने के बाद चार हजार रुपये अपने हैण्ड बैग में रख अन्य दुकान खरीदारी करने के लिये गई. जहां समान खरीदने के बाद महिला ने खरीदी की रकम दुकानदार को देने हेतु अपना बैग खोला, तो बैग में रखे चार हजार रूपये गायब थे. किसी अज्ञात चोर बैग में रखे रूपये पर हाथ साफ कर गया था. थाना कांकेर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया था." kanker crime news
यह भी पढें:Bilaspur Crime news : सकरी में कट्टा लेकर लोगों को धमका रहा युवक गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग:पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध महिला विजय लक्ष्मी के पीछे पीछे लगातार चलते हुए दिखी. पुराना देना बैंक गली स्थित मनीष बेकरी में विजय लक्ष्मी के दुकान से खरीदी करने के दौरान संदिग्घ महिलाओं के द्वारा विजय लक्ष्मी के हैण्ड बैग से रूपयों को चोरी करते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया.
दोनों आरोपी महिलाएं गिरफ्तार: सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर थाना कांकेर पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई. कांकेर पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. दोनोंं मिहिला आरोपी थाना आमगांव जिला गोंदिया महाराष्ट्र की निवासी हैं. पुलिस के अनुसार "दोनों महिलाएं घुमंतू हैं, जिन्होंने कांकेर आने का कोई समुचित कारण पूछताछ में नहीं बताया. महिलाएं चोरी करने ही कांकेर आई थीं. जिन्हें कांकेर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. महिलाओं के अन्य अपराधिक रिकॉर्ड के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है.