छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: नक्सलियों के मददगार वरुण जैन पर 10 हजार का इनाम घोषित - एसपी एमआर अहिरे

कांकेर पुलिस ने नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के मामले में फरार आरोपी ठेकेदार वरुण जैन की जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है.

Reward declared on Varun Jain
वरुण जैन पर इनाम घोषित

By

Published : Jun 15, 2020, 8:06 PM IST

कांकेर: बस्तर पुलिस नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर लगातार शिकंजा कस रही है. इस मामले में 5 हफ्ते के अंदर 15 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. लेकिन फरार आरोपी ठेकेदार वरुण जैन का पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अब कांकेर पुलिस ने वरुण जैन की जानकारी देने पर 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है. इस मामले में अकेले कांकेर पुलिस ने अबतक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

बता दें कि 24 मार्च को नक्सलियों तक सामान पहुंचाने के मामले में सबसे पहले एक ठेकेदार को पुलिस ने पकड़ा था, जिससे पूछताछ के बाद नक्सलियों के एक बड़े नक्सली नेटवर्क को ध्वस्त किया था. पुलिस ने बिलासपुर के नामी ठेकेदार निशांत जैन समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया था.

वरुण जैन पुलिस को दे रहा चकमा

मामले में राजनांदगांव का ठेकेदार वरुण जैन जिसके खिलाफ पुलिस के पास पक्के सबूत हैं, लेकिन वो 2 माह से पुलिस को चकमा दे रहा है. पुलिस लगातार उसकी तलाश में टीम भेज रही है. लेकिन वरुण अबतक पकड़ से बाहर है, जिसके बाद अब पुलिस ने सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस का मानना है कि वरुण जैन के माध्यम से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

एसआईटी कर रही मामले की जांच

नक्सलियों के शहरी नेटवर्क मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने एसआईटी टीम गठित की है. टीम ने अब तक 11 आरोपियों को पकड़ा है. वहीं 1 आरोपी को सिकसोड पुलिस ने पकड़ा था.

नक्सलियों को हुआ भारी नुकसान

नक्सलियों की इस शहरी नेटवर्क के टूटने से उत्तर बस्तर में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है. बता दें कि इस नेटवर्क से नक्सलियों को जरूरी समानों के अलावा नकदी रकम भी मिल रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details