कांकेर: कांकेर में जुआरी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का फायदा उठाते लाखों का जुआ खेल रहे हैं. ऐसे ही धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बड़गांव के छिंदपाल से पुलिस ने 26 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 3 लाख की रकम भी बरामद किया गया ( kanker police action against gamblers) है.
पखांजुर टीआई मोरध्वज देशमुख (Pakhanjur TI Mordhwaj Deshmukh) ने बताया कि ''जिले में दीवाली के समय खेले जाने वाले जुआ, सट्टा पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के आदेश में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में मुखबिर लगाने के साथ ही लगातार पेट्रोलिंग और सूचना इकट्ठा कर जुआ एवं सट्टा खेलने खिलाने वालों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है. दिवाली की रात पखांजूर पुलिस की टीम को सूचना मिली थी कि थाना बड़गांव थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छिन्दपाल जाड़े पारा में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं. जिस पर थाना पखांजूर और थाना बड़गांव की संयुक्त टीम गठित किया गया. पुलिस ने रेड की कार्ययाही की. जिसमें परलकोट क्षेत्र के 27 जुआरियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है.
kanker police action against gamblers : नक्सल क्षेत्र से 26 जुआरी गिरफ्तार, 3 लाख नकदी जब्त
kanker police action against gamblers कांकेर में जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने धुर नक्सल क्षेत्र में लाखों का दाव लगा रहे जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जुआरियों के पास से 3 लाख से ज्यादा की रकम जब्त की है.
ये भी पढ़ें-कांकेर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
3 लाख की नकदी जब्त :जुआरियों के कब्जे से नकदी तीन लाख तीन हजार पांच सौ तीस रूपये नगद, चार पहिया वाहन 3 नग, दोपहिया वाहन 01 नग, मोबाईल फोन 19 नग जब्त किया गया है. सभी आरोपियों के ऊपर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है. गौरतलब हो कि इसके अलावा कांकेर पुलिस ने कांकेर जिले में दीपावली पर जुआ खेलते 3 थानों और 2 पुलिस चौकी में 25 लोगों को पकड़ा गया है. जिनके पास से 11 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. दीपावली के दिन गांव के चौक चौराहों, तो कोई जंगलो में मोमबत्ती के सहारे जुआ खेल रहे थे.पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलने वाले सभी जुआरियों को फिलहाल पकड़कर थाने लाया है. जहां सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।