Road Accident Durgukondal: कांकेर में ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने दुर्गुकोंदल भानुप्रतापपुर रोड किया जाम - Durgukondal Bhanupratappur road jammed
Road Accident Durgukondal कांकेर में सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों और ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया है.मुआवजे की मांग की जा रही है. Durgukondal Bhanupratappur road jammed
कांकेर:जिले के दुर्गुकोंदल गोंडवाना भवन के पास सुबह ट्रक की चपेट में आने से दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रक चालक गाड़ी को रिवर्स कर रहा था, उसी दौरान पीछे बाइक में बैठे दोनों युवक चपेट में आ गए. इस घटना में मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है.
कौन थे दोनों युवक:दोनों मृत युवकों की पहचान हो गई है. एक युवक पारकदास मानिकपुरी है, जो मदले गांव का रहने वाला था और दुर्गूकोंदल में टेंट व्यवसाय करता था. दूसरे मृत युवक का नाम मनोज टेकाम है. जो गुमड़ीडीह का रहने वाला है और साप्ताहिक बाजार में मजदूरी करने जा रहा था. इसी दौरान हादसे में दोनों की जान चली गई.
मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया जाम: घटना से गुस्साए लोगों ने दुर्गुकोंदल और भानुप्रतापपुर रोड जाम कर दिया. सड़क हादसे के बाद रोड जाम की सूचना मिलने पर एसडीओपी प्रशांत पैकरा और तहसीलदार कृष्णा पाटले घटना स्थल पहुंचे हैं. परिजनों और ग्रामीणों से रोड जाम खोलने की अपील कर रहे हैं. प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच पहली वार्ता विफल हो गई है. प्रदर्शनकारी मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. बढ़ रहे सड़क हादसों के खिलाफ और प्रदर्शनकारियों की मांग के समर्थन में व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद कर दी है.
कांकेर में पिछले पांच साल में सड़क हादसे: जिले में सड़क दुर्घटनाओं के मामले में पिछले कुछ सालों की तुलना में देखे तो कमी आई है. कांकेर यातायात विभाग से मिली जानकारी के अनुसार साल 2023 में बड़े सड़क दुर्घटनाओं की बात करे तो एक स्कूली आटो को ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिससे 8 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी. साल 2022 में एक्सीडेंट के 319 केस दर्ज हुए थे जिसमें 173 लोगों की मौत हुई थी, 422 लोग घायल हो गए थे. साल 2021 में 351 सड़क हादसे हुए थे. जिसमें 196 व्यक्तियों की मौत हो गई है. 381 घायल हुए. साल 2020 में 320 सड़क दुर्धटनाएं हुई. साल 2019 में 351 एक्सीडेंट में 173 लोगों की मौत हुई और 400 लोग घायल हुए.