कांकेर:भाजपा युवा मोर्चा की ओर से मंडल अध्यक्ष पर एफआईआर के विरोध में शनिवार को चारामा में बीईओ का पुतला दहन किया. इसके बाद भाजपाइयों ने चारामा थाने में बीईओ के खिलाफ शिकायत भी की. साथ ही कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. मंडल अध्यक्ष पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है. वहीं मंडल अध्यक्ष मे बीईओ पर आरटीआई के तरह जानकारी न देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
जानिए क्या है पूरा मामला ?:बीजेपी युवा मोर्चा चारामा के मंडल अध्यक्ष अंकित जैन पर चारामा ब्लाक शिक्षा कार्यलय में घुस कर सरकारी काम में बाधा डालने और मार-पीट का मामला ब्लाक शिक्षा कार्यालय बाबू ने 11 अगस्त को दर्ज कराया. मंडल अध्यक्ष पर मामला दर्ज होने से खफा चारामा बीजेपी मंडल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बीईओ का पुतला दहन कर अधिकारी को स्कूल मरम्मत की जानकारी आरटीआई से मांगने पर फंसाने का आरोप लगाया है.
बीजेपी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने ये कहा:भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अंकित जैन के मुताबिक 11 जुलाई 2023 को मैंने बीईओ कार्यलय में सूचना का अधिकार लगाया था. जानकरी चाही थी कि 17 लाख रुपए स्कूल मरम्मत की जो राशि मिली है, कौन कौन ठेकेदारों और फर्मो के नाम पर जारी किया है. उसकी सूची और चेक पंजी की सूची मांगी थी. 11 अगस्त को मुझे विभाग से पत्र आया. मैं बीईओ कार्यालय गया और मेरे से सादे कागज में हस्ताक्षर ले रहे थे. मना करने पर बीईओ ने अपने चेम्बर में बुलाया और मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया. मुझे फंसाने की धमकी दी और मेरे ही खिलाफ थाने में शिकायत की गई.