छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Protest Against FIR: बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर एफआईआर का विरोध, भाजपाइयों का बीईओ पर बड़ा आरोप-दी जान से मारने की धमकी - मोहसिन खान

Protest Against FIR भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के खिलाफ शनिवार को भाजपाइयों ने जमकर प्रदर्शन किया. भाजपाइयों ने बीईओ के खिलाफ चारामा थाने में शिकायत भी की. युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने बीईओ पर आरटीआई जानकारी न देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

Protest Against FIR
बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर एफआईआर का विरोध

By

Published : Aug 12, 2023, 8:59 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 11:01 PM IST

बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर एफआईआर का विरोध

कांकेर:भाजपा युवा मोर्चा की ओर से मंडल अध्यक्ष पर एफआईआर के विरोध में शनिवार को चारामा में बीईओ का पुतला दहन किया. इसके बाद भाजपाइयों ने चारामा थाने में बीईओ के खिलाफ शिकायत भी की. साथ ही कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. मंडल अध्यक्ष पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है. वहीं मंडल अध्यक्ष मे बीईओ पर आरटीआई के तरह जानकारी न देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

जानिए क्या है पूरा मामला ?:बीजेपी युवा मोर्चा चारामा के मंडल अध्यक्ष अंकित जैन पर चारामा ब्लाक शिक्षा कार्यलय में घुस कर सरकारी काम में बाधा डालने और मार-पीट का मामला ब्लाक शिक्षा कार्यालय बाबू ने 11 अगस्त को दर्ज कराया. मंडल अध्यक्ष पर मामला दर्ज होने से खफा चारामा बीजेपी मंडल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बीईओ का पुतला दहन कर अधिकारी को स्कूल मरम्मत की जानकारी आरटीआई से मांगने पर फंसाने का आरोप लगाया है.

बीजेपी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने ये कहा:भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अंकित जैन के मुताबिक 11 जुलाई 2023 को मैंने बीईओ कार्यलय में सूचना का अधिकार लगाया था. जानकरी चाही थी कि 17 लाख रुपए स्कूल मरम्मत की जो राशि मिली है, कौन कौन ठेकेदारों और फर्मो के नाम पर जारी किया है. उसकी सूची और चेक पंजी की सूची मांगी थी. 11 अगस्त को मुझे विभाग से पत्र आया. मैं बीईओ कार्यालय गया और मेरे से सादे कागज में हस्ताक्षर ले रहे थे. मना करने पर बीईओ ने अपने चेम्बर में बुलाया और मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया. मुझे फंसाने की धमकी दी और मेरे ही खिलाफ थाने में शिकायत की गई.

ब्लाक शिक्षा अधिकारी का क्या है कहना ?:ब्लाक शिक्षा अधिकारी केशव साहू के मुताबिक शुक्रवार को कार्यलय में ऊंची-ऊंची आवजें आने लगीं. ऑफिस के बाबू से पूछा तो बताया कि अंकित जैन मुझे गाली-गलौज दे रहा है कि सूचना का अधिकार की जानकरी क्यों नहीं दे रहे हो. मैंने अंकित जैन को समझाया कि आधा घंटा समय दीजिए, मैं आपको सारी जानकारी उपलब्ध करा दूंगा. इसके बाद अंकित जैन ने मुझसे दुर्व्यवहार किया. इस पर कार्यलय बाबू गिरधारी सिन्हा ने चारामा थाने में एफआईआर दर्ज कराई. फर्जी चेक काटने का आरोप बिल्कुल निराधार है. अगर ऐसी बात है तो जांच करा लिया जाए.

कल थाने में मामला दर्ज किया गया था. बीईओ कार्यलय में दुर्व्यवहार किया गया था. उसी संबंध में एफआईआर दर्ज किया गया है. युवा मोर्चा के अंकित जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. -मोहसिन खान, एसडीओपी

BJP Protest In Tender Scam In Durg : दुर्ग में सड़क निर्माण और टेंडर घोटाले में बीजेपी का जंगी प्रदर्शन , PWD दफ्तर का किया घेराव
Bjp Protest Against Congress : कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन, जिले में भ्रष्टाचार फैलाने का लगाया आरोप
Surajpur latest news सूरजपुर में बदहाल सड़क के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन

बीजेपी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पर एफआईआर होने से कार्यकर्तओं में नाराजगी है. इसके विरोध में पुतला दहन कर चारामा थाना में भाजपाइयों ने बीईओ के खिलाफ शिकायत की है. इतना ही नहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Last Updated : Aug 12, 2023, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details