कांकेर: जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र कोयलीबेड़ा में गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन महिलाओं को प्रसव से पहले अस्पताल तक जाने के लिए महतारी एक्सप्रेस 102 की सुविधा नहीं है. यही कारण है कि प्रसव के दौरान गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी होती है. साल 2013 में गर्भवती महिलाओं को घर से अस्पताल ले जाने के लिए महतारी एक्सप्रेस 102 वाहन की सेवा शुरू की गई थी. हालांकि कोयलीबेड़ा तक ये सेवा अब तक नहीं पहुंच पाई है. इसकी मांग को लेकर सर्व समाज महिला प्रकोष्ठ की कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल दिया.
जिला मुख्यालय पहुंची महिलाएं:102 महतारी एक्सप्रेस की मांग को लेकर आज सर्व समाज महिला प्रकोष्ठ की राजेश्वरी उइके जिला मुख्यालय पहुंची. राजेश्वरी ने बताया कि, "हम लोग कोयलीबेड़ा से 120 किमी की दूरी तय कर आए हैं. क्योंकि कोयलीबेड़ा में महतारी एक्सप्रेस 102 वाहन नहीं है. हम लोग लगातार मांग कर रहे है. क्षेत्र के विधायक के पास भी गए थे.उन्होंने 15 दिन का समय दिया था. प्रशासन से भी लगातार मांग कर रहे है. विधायक कलेक्टर से मिलने बोले थे, लेकिन पहले भी हम मिल कर मांग रख चुके हैं. आज भी कलेक्टर महोदया से मुलाकात हमने की है. उन्होंने कहा है कि मांग को आगे बढ़ा दिया गया है.