कांकेर:नए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के बाद दीपक बैज पहली बार कांकेर पहुंचे. यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैज का भव्य स्वागत किया. इस दौरान दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं को बूस्ट करने का काम किया. कार्यक्रम के बाद दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर तंज कसा. दीपक बैज ने कहा कि, "दीपक बैज पैराशूट लैंडिंग नेता नहीं हैं."
PCC Chief Taunt On BJP: पीसीसी चीफ का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर तंज, दीपक बैज पैराशूट लीडर नहीं - Kanker News
PCC Chief Taunt On BJP: कांकेर पहुंचे नवनियुक्त PCC चीफ ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर तंज कसा है.दीपक बैज ने कहा है कि मैं कोई पैराशूट लैंडिंग नेता नहीं हूं. साथ ही पीसीसी चीफ ने कहा है कि अरुण साव को नहीं पता कि पार्टी कैसे चलाना है.
दीपक बैज पैराशूट लैंडिंग नेता नहीं है. अभी तक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को पता नहीं है कि अपनी पार्टी को कैसे चलाना है. क्योंकि वह गुटबाजी से उबर नहीं पाए हैं. लगातार दिल्ली से नेता आ रहे हैं. उनको डांट फटकार लगाकर जा रहे हैं. हमारी कांग्रेस पार्टी लगातार साढ़े 4 साल से काम कर रही है. जो आगे भी इसी तरह काम करेगी. हमारा मकसद है छत्तीसगढ़ में 75 प्लस सीट लाकर ऐतिहासिक बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाना है.- दीपक बैज, पीसीसी चीफ
हाल ही में बघेल कैबिनेट में हुआ फेरबदल:हाल ही में बघेल मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हुआ है. इस दौरान नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई. बड़े नेताओं के पद में बदलाव हुआ है. चुनाव से पहले मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर भी भाजपा ने बघेल सरकार पर तंज कसा था. वहीं, दीपक बैज को मिली बड़ी जिम्मेदारी नियुक्ति के बाद से ही चर्चा में है. टिकट बंटवारे को लेकर बैज ने कहा कि जो चेहता जीतने वाला होगा उसी पर दांव खेला जाएगा.दीपक बैज भी पदभार संभालने के बाद से ही एक्शन मोड में आ गए हैं. कांग्रेस की तरफ से इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 75 प्लस सीटें जीतने का दावा किया जा रहा है.