कांकेर: नारायणपुर अंतागढ़ मुख्यमार्ग चौड़ीकरण का मामला तूल पकड़ रहा है. पिछले दो दिनों से ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. शुक्रवार रात से ही ग्रामीण तंबू लगाए बैठे हैं. ये माइनिंग की गाड़ियों को रोक रहे हैं. शनिवार को भी ग्रामीणों ने एक भी माइंस की गाड़ी को इस राह से गुजरने नहीं दिया. वहीं रविवार को ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे जाम कर दिया. ग्रामीणों ने मांगें पूरी न होने पर आगामी चुनाव बहिष्कार की बात कह रहे हैं.
हजारों ग्रामीण बैठे धरने पर:ये पूरा मामला जिले के कोलर परगना का है. यहां कुम्हारी गांव में कोलर परगना के हजारों ग्रामीण धरने पर बैठे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि क्षेत्र के विधायक अनूप नाग सड़क की समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. पिछले 128 दिनों से दंडक वन के बीएसएफ कैंप के सामने सड़क चौड़ीकरण को लेकर ये धरने पर हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान ही नहीं दे रही है. हारकर ग्रामीण पिछले दो दिनों से सड़क अवरोध कर वाहनों को रोककर विरोध कर रहे हैं.