कांकेर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर से जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका शुक्ला ने निर्वाचन आयोग कार्यक्रम के अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की जानकारी दी. जिसमें नए मतदाताओं को जोड़ने सहित त्रुटि सुधार को लेकर कार्यक्रम चलाए जाएंगे. साथ ही साथ इस बार कांकेर जिले में 32 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं.जिनमें पहली बार वोटिंग होगी.
स्वीप कार्यक्रम के तहत चलेगा अभियान :इस दौरान जिला प्रशासन अनुरोध रैली, जोहार मतदाता, ग्राम सभा में संकल्प पत्र, आदिवासी दिवस के दिन कमार जनजाति के साथ ईवीएम तिहार, सोशल मीडिया कोलैबोरेशन, बीएमओ के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों में बैठकर शिकायतों का निराकरण, कॉलेज और स्कूल में नारा लेखन, आश्रम में पुराने मतदाताओं का सम्मान सहित कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे.
04 अक्टूबर 2023 को होगा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन :01 अक्टूबर, 2023 की स्थिति में जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर के सभी मतदान केन्द्रों में निर्णायक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 02 अगस्त, 2023 को किया जाएगा. जिसे जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित कर वाचन किया जाएगा. निर्वाचक नामावलियों का वाचन कर निर्वाचक नामावली का शत प्रतिशत शुद्धिकरण, मताधिकार हेतु कोई मतदाता न छूटे इसके लिए कार्य होंगे. अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक भी किया जाएगा. इस दौरान निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, नाम विलोपन, त्रुटि सुधार करने हेतु दावा आपत्ति स्वीकार किए जाएंगे. 12 अगस्त, 13 अगस्त, 19 अगस्त एवं 20 अगस्त 2023 को विशेष शिविर के माध्यम से पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, संशोधन और विलोपन के लिए फॉर्म 06, 07, 08 सब्मिट होंगे. आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर 2023 को होगा.