छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Dilapidated Road In Kanker: कांकेर में जर्जर सड़क से परेशानी, सड़क पर उतरे ग्रामीण - प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना

Dilapidated Road In Kanker कांकेर में जर्जर सड़क से लोग परेशान हैं. कोकपुर में आज ग्रामीण सड़क पर उतरे. उन्होंने जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया. ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है.kanker villagers protest on the road

dilapidated road in kanker
कांकेर में जर्जर सड़क से लोग परेशान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 21, 2023, 8:40 PM IST

कांकेर में जर्जर सड़क से लोग परेशान

कांकेर: जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. ग्रामीणों ने 3 घंटे तक चक्काजाम कर विरोध जताया. प्रशासन की समझाइश के बाद ग्रामीण सड़क से हटे. ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर सड़क से बहुत परेशानी हो रही है. गांव के बच्चों को स्कूल बस से भेजने में भी दिक्कत है. दरअसल नंदनमारा पुल क्षतिग्रस्त है. अब भारी वाहन देवरी कोकपुर सड़क में चल रहे हैं. इस वजह से 10 किलोमीटर सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं. यह सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है. सड़क की दुर्दशा से परेशान होकर ही ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.

कांकेर में जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान (Kanker News):कोकपुर के ग्रामीण चुनेश्वर जैन ने बताया कि देवरी कोकपुर सड़क बहुत खास है. 40 से भी ज्यादा गांव के लोग इस सड़क पर निर्भर हैं. लेकिन हैवी गाड़ियां चलने की वजह से सड़क जर्जर हो गई है. आसपास के गांव के बच्चों को स्कूल बस तक आने के लिए मना कर दिया गया है. 102, 108 आपातकालीन गाड़ियों को भी पहुंचने में दिक्क्त होती है.



''कई बार सड़क मरम्मत को लेकर प्रशासन को बता चुके हैं. आज एक दिवसीय प्रदर्शन और चक्काजाम किया गया. अगर सड़क की जल्द मरम्मत नहीं होगी तो उग्र प्रदर्शन करेंगे.''-प्यारे सिंह, सरपंच

क्या कहते हैं अधिकारी:हाल ही में कांकेर कलेक्टर ने भी लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिकारियों की बैठक लेकर अति जर्जर सड़कों की तुरंत मरम्मत का आदेश दिया था. लेकिन देवपुरी कोकपुर सड़क खस्ताहाल है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि यह वैकल्पिक व्यवस्था है. उन्होंने जल्द जर्जर सड़क की मरम्मत का भरोसा भी दिया है.

कांकेर: छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन का हल्ला बोल, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
Aam Aadmi Party Protest In Kanker: कांकेर में आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन, नगर पंचायत के जमीन की अवैध नीलामी से भड़के

''2 महीने से भी ज्यादा समय से नंदनमारा पुल क्षतिग्रस्त है. वाहनों के परिवहन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. सड़क मरम्मत का काम जारी है.''-मनीष साहू,एसडीएम

ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क बने ताकि एक दो नहीं बल्कि चालीस से ज्यादा गांव के लोगों की मुश्किल कम हो. सड़क बन जाने से स्टूडेंट्स की भी स्कूल जाने की समस्या दूर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details