kanker News: कांकेर के तीनों विधानसभा सीटों में आम आदमी पार्टी का क्या है चुनावी गणित, जानिए - आप के अंतागढ़ प्रत्याशी सन्त सलाम
kanker News कांकेर के तीन विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी ने दो विधानसभा में अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. सोमवार को जारी दूसरी सूची में अंतागढ़ विधानसभा से आप ने संत सलाम को अपना प्रत्याशी बनाया है. Aap party strategy
कांकेर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आम आदमी पार्टी कड़ी मशक्कत में जुटी है. आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. आप पार्टी ने कांकेर जिले की तीन विधानसभा में से दो विधानसभा में अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं. दूसरी सूची में कांकेर के अंतागढ़ विधानसभा से संत सलाम को आप पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. पहले सूची में आप ने भानुप्रतापपुर विधानसभा से कोमल हुपेंडी के नाम का एलान किया था.
अंतागढ़ से संत सलाम आप प्रत्याशी: आम आदमी पार्टी ने अंतागढ़ से संत सलाम को मैदान में उतारा है. वहअंतागढ़ के कोदागांव के निवासी हैं. संत खेती किसानी करते हैं. साल 2015-16 से आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर क्षेत्र में काम कर रहे हैं.
''दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार के कामकाज से मैं प्रभावित हुआ. मैं पार्टी से जुड़ा और जनता की बुनियादी जरूरतों के लिए काम किया. पार्टी ने मेरे काम को देखकर मुझ जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता और किसान के बेटे को अंतागढ़ विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है. इसलिए मैं शीर्ष और प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं." -संत सलाम, आप प्रत्याशी
2018 में कांकेर की तीनों सीटों पर आप की स्थिति:अंतागढ़ विधानसभा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. यह सीट आदिवासियों के लिए रिजर्व है. अंतागढ़ प्रत्याशी सन्त सलाम को आम आदमी पार्टी ने साल 2018 में भी अपना प्रत्याशी बनाया था. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में संत सलाम को 3 हजार 981 वोट मिले थे. वह चौथे नंबर पर थे. भानुप्रतापपुर सी पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में आप प्रत्याशी कोमल हुपेंडी को 9634 वोट मिले थे. वे तीसरे नंबर पर थे. कांग्रेस के मनोज मंडावी को 72 हजार 520 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के देवलाल दुग्गा को 45 हजार 827 वोट मिले थे. कांकेर विधानसभा में साल 2018 के विधानसभा चुनाव में आप प्रत्याशी बिशाल ध्रुव को 2016 वोट ही मिले थे.