Student Suicide Case In Kanker: कांकेर के छात्रावास में छात्र की खुदकुशी का मामला, हॉस्टल सुपरिंटेंडेंट स्सपेंड - कांकेर के छात्रावास में छात्र की खुदकुशी
Student Suicide Case In Kanker: कांकेर के छात्रावास में 9वीं के छात्र की खुदकुशी मामले में जिला कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर दिया है. मामले में जांच जारी है. फिलहाल छात्र की खुदकुशी के कारण का पता नहीं चल पाया है.
कांकेर:कांकेर में 11 सितंबर को एक 9वीं के छात्र ने छात्रावास में ही खुदकुशी कर ली. मामले में कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने प्री मैट्रिक विशिष्ट बालक छात्रावास गोविंदपुर के अधीक्षक को निलंबित कर दिया है.अधीक्षक लुकेश्वर साहू को विभागीय दायित्वों में लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया है. पूरे मामले में अभी भी जांच जारी है.
11 सितंबर की घटना: दरअसल, ये पूरा मामला कांकेर के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र का है. यहां 11 सितंबर को प्री मैट्रिक बालक छात्रवास के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली. मृत छात्र आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के हुर्रेपिंजोडी गांव का रहने वाला था. मामले में खुदकुशी के कारण का पता नहीं लग पाया है.
9वीं के छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आया है. हॉस्टल में जाकर जांच की गई है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले में जांच जारी है.-शरद दुबे, टीआई, कांकेर
छात्रावास के अक्षीक्षक का बयान: इस पूरे मामले में हॉस्टल के अधीक्षक ने कहा था कि "मुझे चपरासी के माध्यम से जानकारी मिली कि 9वीं का छात्र हॉस्टल के स्टडी रूम में चटाई पर पड़ा हुआ है. मैंने एम्बुलेंस से अस्प्ताल पहुंचाया. अन्य छात्रों ने बताया कि उसने खुदकुशी की है."
9 सितंबर को इलाज कराकर हॉस्टल पहुंचा था छात्र: मृत छात्र के बड़े भाई शंकर हुर्रा ने बताया कि वो शहर जाकर पढ़ना चाहता है. इसलिए हॉस्टल में भर्ती कराया गया था. पिछले महीने आईफ्लू होने पर घर लाया गया था. सप्ताह भर पहले उसने पेट और सीने में दर्द की शिकायत की, तो कांकेर अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया. पूरी तरह ठीक होने के बाद 9 सितंबर को हॉस्टल वापस आया था. मृत छात्र के 4 भाई हैं और दो बहनें है. मृत छात्र परिवार में सबसे छोटा था.
पूरे मामले में जांच अभी भी जारी है. लगातार पुलिस की ओर से जांच की जा रही है. मामले में कलेक्टर ने छात्रावास के अधीक्षक को निलंबित कर दिया है.