कांकेर: कांकेर से होकर गुजरने वाली एनएच-30 में आवागमन प्रभावित हो गया है. दरअसल, एनएच-30 में माकड़ी के पास कांकेर नन्दन मारा पुल की हालत बदतर है. इसे देखते हुए भारी वाहनों को रोक दिया गया है. पुल का एक हिस्सा धंस गया है, जिसके कारण एनएच-30 में मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है. लोगों को माकड़ी देवरी होते हुए कांकेर बायपास से आना जाना करना पड़ रहा है.
ये है पुल की मौजूदा स्थिति:दरअसल, नन्दन मारा पुल की हालत बदतर है. पुल का एक हिस्सा धंस गया है. इस हिस्से का मरम्मत करना सम्भव नहीं है. ऐसे में अब पुल तोड़ कर नया बनाना होगा. अगर ऐसा हुआ तो सालों तक आवगमन प्रभावित होगा. दुविधा की बात ये है कि इस पुल के ठीक पास से बाईपास का पुल बनाया जाना था. लेकिन इसकी नींव भी अब तक नहीं रखी जा सकी है. यदि इस पुल को बंद कर दिया गया तो एनएच-30 में रायपुर से जगदलपुर मार्ग प्रभावित होगा.
दिल्ली और कांकेर की नेशनल हाइवे विभाग की संयुक्त टीम ने जर्जर पुल होने की सूचना दी है. यही कारण है कि जगदलपुर से आने वाली भारी मालवाहक गाड़ी को केशकाल विश्रापुरी होते धमतरी रायपुर मार्ग में परिवर्तित किया गया है. साथ ही रायपुर से आने वाली मालवाहक गाड़ी को माकड़ी देवरी होते कांकेर बायपास मार्ग से परिवर्तित किया गया है. सवारी गाड़ियों का मार्ग देवरी माकड़ी कर दिया गया है.-अविनाश ठाकुर, एएसपी, कांकेर