छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

kanker murder पिता बना हैवान, बेटी की बेरहमी से हत्या, पत्नी को भी नहीं बख्शा - पिता की हैवानियत

Father became monster भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के साल्हे में पिता की हैवानियत सामने आई है. पत्नी पर शक के चलते शराब के नशे में धुत पिता ने 2 वर्षीय मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. पत्नी पर भी उसने धारदार हथियार से हमला कर दिया. पत्नी की हालत नाजुक है.

father killed doughter in bhanupratappur
पिता ने की बेटी की बेहरमी से हत्या

By

Published : Feb 6, 2023, 1:03 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 8:11 AM IST

पिता ने की बेटी की बेहरमी से हत्या

कांकेर: रविवार रात भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम साल्हे में एक हैवान बाप ने अपनी दो साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी. आरोपी ने अपनी पत्नी पर भी धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया है. पत्नी को गम्भीर अवस्था में रायपुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

आरोपी को पत्नी के चरित्र पर था शक: दरअसल पति अपनी पत्नी पर शक करता था. वह आए दिन शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करता था. रविवार रात भी पति शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा था. घर पहुंचते ही उसने पत्नि से लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया. कुछ देर बाद वो अपना आपा खो बैठा. अचानक आवेश में आकर आरोपी ने अपनी ही बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. बेटी की हत्या के बाद भी उसका गुस्सा कम नहीं हुआ. उसने अपनी पत्नी पर भी जानलेवा हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें:Kanker Murder कांकेर के सिकसोड में पति ने पत्नी से पूछा- उड़द और मड़िया कहां है और मार दिया टंगिया

कांकेर में साल दर साल बढ़ रहे हत्या के मामले: कांकेर में हत्या और हत्या के प्रयास के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. साल 2021 में हत्या के 28 केस सामने आए. साल 2022 में हत्या के 25 प्रकरण दर्ज किए गए. हत्या के प्रयास के 2021 में 21 केस, साल 2022 में 27 केस सामने आए. इस साल 2023 के जनवरी महीने में ही कांकेर में दो बड़ी हत्या की वारदात हुई है. कांकेर के घोटिया में 2 सगे बेटों सहित अन्य ने अपने ही बाप को मौत के घाट उतार कर शव को पेड़ पर लटका दिया था. कांकेर के ही पखांजुर क्षेत्र में शराब के कारण बेटे ने अपने की बाप ही डंडे से मारकर बेरहमी से हत्या कर दी थी.

Last Updated : Feb 7, 2023, 8:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details