छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर IED ब्लास्ट में शामिल नक्सली गिरफ्तार, शहीद हुआ था बीएसएफ जवान

कांकेर में IED ब्लास्ट में शामिल नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नक्सलियों ने Kanker Naxalites arrests

Kanker IED blast accused Naxalites arrests
कांकेर आईईडी ब्लास्ट में शामिल नक्सली गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 16, 2023, 1:07 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 1:24 PM IST

कांकेर आईईडी ब्लास्ट में शामिल नक्सली गिरफ्तार

कांकेर: कांकेर पुलिस और बीएसएफ के जवानों को नक्सल मोर्चे में बड़ी सफलता मिली है. गुरुवार को IED ब्लास्ट में शामिल 4 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए चारों नक्सली जन मिलिशिया के सदस्य हैं.

कांकेर आईईडी ब्लास्ट में शामिल नक्सली गिरफ्तार: कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि ''परतापुर सड़कटोला में हुए IED ब्लास्ट में शामिल सक्रिय नक्सली जन मिलिशिया मुकुंद नरवास, जग्गू राम आंचला, अर्जुन पोटाई, दशरथ दुग्गा परतापुर के रहने वाले हैं. सभी जनमिलिशिया से जुड़कर कई दिनों से काम कर रहे हैं. चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में सभी ने IED ब्लास्ट में शामिल होने की बात स्वीकार की है. जिसके बाद उन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.''

IED ब्लास्ट में शहीद हुआ था जवान: गुरुवार को परतापुर बीएसएफ कैंप के 47 बटालियन के जवान रोड ओपनिंग करने महला की ओर निकले थे. परतापुर सड़कटोला के पास नक्सलियों ने तीन IED प्लांट किया हुआ था. जवान जैसे ही वहां पहुंचे, दो आईईडी ब्लास्ट हो गए. जिसमें बीएसएफ के प्रधान आरक्षक अखिलेश कुमार राय निवासी गाजीपुर, उत्तर प्रदेश को गंभीर चोटें आईं, लेकिन इलाज के दौरान जवान शहीद हो गया. एक आईईडी को डिफ्यूज किया गया.

नहीं थम रही नक्सली घटनाएं:छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात नहीं थम रहा है. लगातार नक्सली बस्तर के अलग अलग इलाकों में वारदात को अंजाम दे रहे हैं. शनिवार सुबह भी बीजापुर में कोरमा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों की भिड़ंत हुई है. दरअसल पुलिस को जानकारी मिली थी की नक्सली दल के एरिया कमेटी के सचिव दिनेश मोड़ियम, गंगालूर एलओएस कमाण्डर दुला कारम, गंगालूर एरिया आरपीसी कमलू पूनेम एवं 15-20 अन्य सशस्त्र माओवादियों के कोरमा-मुनगा के जंगलों में मौजूद है. इस सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ एवं कोबरा 202, 210 की संयुक्त टीम निकली. जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर के बाद नक्सली भाग गए. जवानों ने नक्सलियों के अस्थायी कैंप को ध्वस्त कर विस्फोटक, दवाइयां, वर्दी और कई सामान बरामद किया.

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद नक्सल कैंप ध्वस्त, भारी मात्रा में मिला एक्सप्लोसिव
एसयूवी में आने लगे विदेशी ठग! रुपये के बदले डॉलर का देते हैं झांसा



Last Updated : Dec 16, 2023, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details