छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Naxalites Boycott Chhattisgarh Elections: राहुल गांधी के बस्तर दौरे से पहले नक्सलियों ने कांकेर में छत्तीसगढ़ चुनाव का किया बहिष्कार! बैनर लगाए, पर्चे फेंके

Naxalites Boycott Chhattisgarh Elections राहुल गांधी आज बस्तर के दौरे पर हैं. बस्तर की 12 सीटों पर 7 नवंबर को चुनाव है. चुनाव से ऐन पहले नक्सलियों ने एक बार फिर पर्चे फेंककर और बैनर लगाकर चुनाव बहिष्कार का संदेश आदिवासियों तक पहुंचाने की कोशिश की हैं.

Naxalites Boycott Chhattisgarh Elections
कांकेर में नक्सलियों का चुनाव बहिष्कार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 4, 2023, 9:56 AM IST

Updated : Nov 4, 2023, 10:51 AM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में पहले चरण के मतदान से पहले नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. उत्तर बस्तर के कांकेर जिले के कई जगहों पर नक्सलियों ने पर्चे फेंककर और बैनर लगाकर दहशत फैलाने की कोशिश की है.

कांकेर में नक्सलियों का चुनाव बहिष्कार

जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर नक्सलियों ने फेंके पर्चे:कांकेर जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूरी पर नक्सलियों ने बैनर बांध कर दहशत फैलाने की कौशिश की है. कोयलीबेड़ा मुख्य मार्ग पर ग्राम पंचायत देवरी के साप्ताहिक बाजार स्थल में नक्सलियों ने बैनर बांधा है. कुए माड़ एरिया कमेटी के द्वारा यह बैनर बांधा गया है. बैनर में चुनाव बहिष्कार की बात कही गई है. जिला मुख्यालय के इतने नजदीक नक्सलियों की उपस्थिति पर सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के बाद भी नक्सली कांकेर के इतनी नजदीक बैनर बांध कर चले गए.रावघाट एरिया कमेटी के द्वारा यह बैनर बांधा गया है.

अंतागढ़ में फेंके पर्चे:अंतागढ़ विधानसभा अंतर्गत आमाबेड़ा से नागरबेडा मार्ग में नक्सलियों ने पर्चे फेंके है. पर्चे में चुनाव बहिष्कार करने की बात लिखी है. जनताना सरकार को बचाने और मजबूत वोट मांगने वाले राजनीतिक पार्टियों को कटघरे में खड़ा कर सजा देने की बात लिखी.

नक्सली लोकतंत्र विरोधी है. चुनाव में खलल और दहशत फैलाने ऐसे कृत्यों को अंजाम देते है. हमारे सुरक्षा बल लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं. भय मुक्त वातावरण में मतदान करिए.-दिव्यांग पटेल, कांकेर पुलिस अधीक्षक

Voting Percentage Increasing In Bastar नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार की धमकियों का बस्तर के मतदाताओं पर नहीं पड़ता असर ! फिर भी सावधान रहने की जरूरत
CG First Phase Election 2023 : पहले फेज में 223 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर, 20 को ही मिलेगी कामयाबी,जानिए पूरा समीकरण ?

अलर्ट मोड पर पूरे प्रदेश की पुलिस: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश की पुलिस अलर्ट मोड पर है. नक्सली चुनावी माहौल को बिगाड़ने की फिराक में रहते हैं. चुनाव से पहले बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश नक्सली करते हैं. कांकेर जिले में 727 मतदान केंद्रों में 285 संवेदनशील मतदान केंद्र है. जिसमे अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक संवेदनशील मतदान केंद्र है. इस क्षेत्र के मतदान केंद्रों को सुरक्षा की दृष्टि से शिफ्ट किया जाता है. यहां तक मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भी भेजा जाता है.

Last Updated : Nov 4, 2023, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details