छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Kanker Crime News: अकेली पाकर मुंहबोले भाई किया रेप, जान से मारने की धमकी दी, प्रेग्नेंसी ने खोला राज - अंतागढ़ पुलिस

कांकेर में मुंहबोले भाई ने घर में अकेली पाकर नाबालिग छात्रा से रेप किया. फिर जान से मारने की धमकी देकर कई बार रेप किया. डर के मारे छात्रा खामोश थी. धीरे धीरे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिवार के लोग उसे डाॅक्टर के पास ले जाने लगे तो उसने मना करते अपने साथ हुए दुष्कर्म का खुलासा किया. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मुंहबोले भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. arrested and sent to jail

Kanker Crime News
पुलिस की गिरफ्त में दुष्कर्म का आरोपी

By

Published : Jan 23, 2023, 4:25 PM IST

कांकेर: जिले में एक मुंहबोले भाई ने नाबालिग बहन काे ही अपनी हवस का शिकार बनाया. उसने पहले तो घर में अकेली पाकर छात्रा से संबंध बनाया था, फिर जान से मारने की धमकी देकर कई बार उससे रेप किया. छात्रा प्रेग्नेंट हो गई. जब उसकी तबीयत बिगड़ी, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ है. नाबालिग के मां की शिकायत पर अंतागढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पिता ने दबाव देकर पूछा तो रोकर बताई आपबीती:अंतागढ़ थाना प्रभारी रोशन कौशिक ने बताया कि "नाबालिक की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिक बेटी, जिसकी 21 जनवरी को अचानक तबीयत खराब हो गई. इलाज के लिए कहने परअस्पताल जाने से मना करने लगी. पिता ने दबाव देकर अस्पताल नहीं जाने का कारण पूछा तो रोते होते हुए उसने बताया कि माह अगस्त 2022 से माहवारी नहीं आ रही है. उसका पेट काफी निकला हुआ था."

सरगुजा में दोस्त को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार


इस तरह मुंह बोले भाई ने दिया घटना को अंजाम:मां के पूछने पर बेटी ने बताया कि "15 जुलाई 2022 को वो घर पर थी. दोपहर को राखी भाई मनोज हुपेण्डी निवासी कलेपरस घर आया और पूछा कि मौसी कहां है. मैंने बतायी कि मां काम करने गई है. इतना सुनने के बाद मनोज मेरा हाथ पकड़कर घर अंदर ले गया. जबरदस्ती मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया और किसी को मत बताना नहीं तो तुम्हे जान से मार दूंगा बोला. उसके बाद लगातार घर वालों के नही रहने पर मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता था."


पुलिस ने 7 घंटे के भीतर आरोपी को धर दबोचा:थाना प्रभारी रौशन कौशिक ने बताया कि "पीड़िता की मां के रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित की. टीम ने आरोपी मनोज कुमार हुपेंडी निवासी कलेपरस को 7 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नयापारा नारायणपुर में छिपा हुआ था. आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details