Kanker Congress Leaders Resigns: अंतागढ़ विधानसभा में कांग्रेस को बड़ा झटका, पखांजूर में 29 कांग्रेसियों ने दिया इस्तीफा - छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
Kanker Congress Leaders Resigns अंतागढ़ में कांग्रेस के कई नेताओं ने इस्तीफ दे दिया है. इस्तीफा देने वाले कांग्रेसियों ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस संगठन उनकी उपेक्षा कर रहा है. Kanker News
कांकेर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को महज कुछ दिन ही बचे हैं. ऐसे में चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका कांकेर में मिला है. अंतागढ़ विधानसभा के कांग्रेसियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है.
अनूप नाग का टिकट कटने से नाराजगी: पखांजुर में 29 कांग्रेसियो ने कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता और तमाम पदों से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. सभी पदाधिकारियों ने जिला कांग्रेस संगठन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है. सभी ने एक स्वर में कहा कि कांग्रेस ने अयोग्य व्यक्ति को विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है. जिससे नाराज पदाधिकारियों ने यह कदम उठाया है.
सभी पदाधिकारी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अनूप नाग का समर्थन करने की बात कह रहे हैं. टुलु भटाचार्य, नाराज कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेताओं का इस्तीफा:इस्तीफा देने वाले में मुख्य रूप से अमिनेश चक्रवर्ती जिला कांग्रेस प्रवक्ता, टुलू भटाचार्य पूर्व महामंत्री जिला और वर्तमान में विद्यायल प्रतिनिधि है. सूरज विश्वास युवा कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष है. इसके अलावा कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता है.
अनूप नाग ने निर्दलीय भरा पर्चा: अंतागढ़ विधानसभा सीट से टिकट काटे जाने के बाद नाराज कांग्रेस विधायक अनूप नाग ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. अनूप नाग ने नामंकन फॉर्म लेकर जमा जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर दिए है. उनका कहना है कि "मेरे विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे स्वतंत्र चुनाव लड़ने को कहा है." टिकट काटे जाने से उनके समर्थक लगातार नाराज चल रहे है.
टिकट काटने से अनूप नाग के समर्थकों में नाराजगी:अंतागढ़ विधानसभा में कांग्रेस ने अनूप नाग का टिकट काटकर रूपसिंह पोटाई को उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद अनूप नाग और उनके समर्थकों में नाराजगी है. अंतागढ़ में हुए संकल्प शिविर में भी अनूप नाग के समर्थकों ने पीसीसी चीफ के सामने अनूप नहीं तो कोई नहीं के नारे भी लगाए थे.