कांकेर:जिले के डांडिया तालाब में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य में हो रही देरी की लगातार शिकायत के बीच कलेक्टर केएल चौहान भरी धूप में कार्य का निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरे करवाने के निर्देश दिए हैं.
डांडिया तालाब में आज से लगभग 3 साल पहले सौंदर्यीकरण का कार्य स्वीकृत हुआ था, लेकिन तालाब से छेड़छाड़ को लेकर मामला कोर्ट तक पहुंच गया था. काफी समय तक काम बंद पड़ा रहा, लेकिन अब मामला कोर्ट से सुलझ गया है. ऐसे में अब जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करवाने को लेकर कलेक्टर ने नगर पालिका के सीएमओ को निर्देशित किया है.
कलेक्टर ने तालाब की साफ-सफाई को लेकर भी नाराजगी जाहिर करते हुए पूरे तालाब की सफाई करवाने के निर्देश दिये हैं.